बाघ ने गाय पर किया हमला

टिहरी गढ़वाल 17जून 2023। अभी अभी प्राप्त जानकारी के अनुसार जगेठी में सड़क पर लावारिस हालत में घास चर रही एक गाय पर बाघ ने हमला कर दिया जिसे ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से बाघ से बचाया है। शाम 5 बजे ही हुई इस घटना से गांव निवासी दहशत में हैं जगेठी निवासी देवेंद्र सिंह रावत ने पशु चिकित्सालय गजा के कर्मचारियों को फोन किया है ताकि गाय का उपचार किया जा सके। गाय के मुंह व गले पर हमला कर घायल किया है ।