विधायक किशोर उपाध्याय एवं डीम डॉ. सौरभ गहरवार की उपस्थिति में आयोजित किया गया योगाभ्यास कार्यक्रम

विधायक किशोर  उपाध्याय एवं डीम डॉ. सौरभ गहरवार की उपस्थिति में आयोजित किया गया योगाभ्यास कार्यक्रम
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 21 जून, 2023। 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बुधवार को जनपद मुख्यालय में मा. विधायक टिहरी श्री किशोर उपाध्याय एवं जिलाधिकारी टिहरी डॉ. सौरभ गहरवार की उपस्थिति में आयोजित किया गया। इस अवसर पर योग विशेषज्ञ आशीष द्वारा सभी उपस्थित गणमान्यों को आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के प्रोटोकॉल के अनुसार सामान्य योग अभ्यासक्रम करवाया गया।
जनपद मुख्यालय में टीएचडीसी अतिथि गृह में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम प्रातः 07ः00 बजे से आयोजित किया गया।

इस मौके पर मा. विधायक टिहरी श्री किशोर उपाध्याय ने समस्त जनपदवासियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुए हुए कहा कि यशस्वी मा. प्रधानमंत्री जी ने योग को एक नया स्वरूप प्रदान किया है। कहा कि आज पूरे विश्व में योगभ्यास कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। योग शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को बनाये रखने में एक पथ प्रदर्शक बन गया है। उन्होंने सबकी प्रसन्नता, स्वस्थ जीवन एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि योग का मतलब है जोड़। कहा कि सभी अपने-अपने क्षेत्रों में अच्छे से अच्छे कार्य कर जोड़ने की कोशिस करें और उसे सफलता और उन्नति की ओर ले जायें।
इस अवसर पर एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर, डीएफओ टिहरी पुनीत तोमर, सीडीओ मनीष कुमार, एडीएम के.के. मिश्र, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल योगेन्द्र कुमार (अ.प्रा.), डीटीडीओ अतुल भण्डारी, एआरटीओ चक्रपाणी मिश्रा, डीईओ बेसिक वी.के. ढौंडियाल, डीओ पीआरडी पंकज तिवारी, तहसीलदार टिहरी आशीष घिल्डियाल सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

गंगा रिसोर्ट, मुनीकीरेती में आयोजित किया मुख्य कार्यक्रम

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनपद में मुख्य कार्यक्रम गंगा रिसोर्ट, मुनीकीरेती में आयोजित किया गया। इसके साथ ही श्री पूर्णानन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम मुनिकीरेती, देवप्रयाग संगम, नगरपालिका सामुदायिक भवन टिहरी, बौराड़ी स्टेडियम, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय चम्बा आदि अन्य स्थानों में योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किये गये। अभ्यासक्रम में नियमित योग अभ्यास, योग निद्रा, प्राणायाम, ध्यान आदि के माध्यम से शांति, सामंजस्य और स्वास्थ्य प्राप्ति का लाभ लेने को कहा गया।

जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दिनांक 01 जून से 20 तक प्रातः 6ः30 से 7ः30 बजे तक ऑनलाइन योगाभ्यास कार्यक्रम संचालित किया गया। कतिपय स्थानों में योगाभ्यास कार्यक्रमों में भारतीय नागरिकों जिन का नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, को कैंप का आयोजन कर फार्म 6 का वितरण भी किया गया।

Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories