कांग्रेस कर्ताओ ने किया वृक्षारोपण

कांग्रेस कर्ताओ ने किया वृक्षारोपण
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 17 जुलाई 2024। उत्तराखंड लोक पर्व हरेला के शुभ अवसर पर उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव श्रीमती दर्शनी रावत ने महिला कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ एवं सामाजिक संगठन की महिलाओं के साथ आईटीआई नई टिहरी के समीप वृक्षारोपण किया।

इस मौके पर श्रीमती दर्शनी रावत ने कहा वृक्ष ही जीवन का आधार है। प्रकृति का संतुलन के साथ-साथ पर्यावरण और जल बचाने के लिए वृक्ष लगाने जरूरी है। उन्होंने मातृशक्ति का फोन किया और साथ ही सरकार से मांग की कि जंगलों में अधिक से अधिक फलदार वृक्ष लगाए जाएं ताकि जल संवर्धन किया जा सके।

उन्होंने कहा कि बुरांश ,बाज,किनगोड, मोल ,तिमला ,बेडू, तउगलू, सिनसयारू, हिंस्र, आदि की प्रजाति के पौध तैयार कर जंगलों में लगानी चाहिए, जिससे जंगलों में जानबर भी रूकेंगे और जलसंरक्षण भी होगा।
वृक्षारोपण करने वालों में श्रीमती रानी गुसाईं , श्रीमती रेखा, श्रीमती शांति देवी, श्रीमती गीता रावत, मंजू ,मीना आरती, संतोष चंदेल, पिंकी डंगवाल ,लक्ष्मी, मधु रावत मनीषा पोखरियाल आदि शामिल रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories