डीएम संभालेंगे आयुष्मान भव अभियान की कमान

डीएम संभालेंगे आयुष्मान भव अभियान की कमान
Please click to share News

देहरादून 23 सितम्बर। स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बताया कि प्रदेश में आयुष्मान भव अभियान के क्रियान्वयन के लिये जिलाधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

प्रत्येक जिलाधिकारी अपने अपने जनपदों में स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य रेखीय विभागों समाज कल्याण, जनजाति कल्याण, विद्यालयी शिक्षा, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, महिला शसक्तीकरण एवं बाल विकास, पंचायतीराज एवं शहरी विकास विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर अभियान के सभी घटकों का क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगे।

इसके अलावा प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं शहरी वार्डों में शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड व आभा आईडी बनाने का भी लक्ष्य दिया गया है। जिलाधिकारी जनपदों में प्रत्येक दिन अभियान की समीक्षा कर रिपोर्ट शासन को भेजेंगे।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories