वेदों की ध्वनि हमें एकता के सूत्र में बांधती है-महेंद्र भट्ट

वेदों की ध्वनि हमें एकता के सूत्र में बांधती है-महेंद्र भट्ट
Please click to share News

धर्म के मूल में वेद हैं -सेमवाल

टिहरी गढ़वाल 27 सितम्बर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने कहा कि वेदों की ध्वनि हमें एकता के सूत्र में बांधती है। वेद वह पद्धति है जो हम सबको एक कर सकती है। श्री भट्ट यहां चार दिवसीय क्षेत्रीय वैदिक सम्मेलन के समापन मौके पर बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि  एक ओर आज जहां भारत को पुनः विश्व गुरु बनाने का काम चल रहा है वहीं धीरे धीरे संस्कृत कैसे रोजगार का साधन बने इसका   प्रयास  भी हमारी सरकार कर रही है। भट्ट ने क्षेत्रीय वैदिक सम्मेलन में पधारे तमाम वेद पाठियों का आभार जताया और आयोजकों को बधाई दी। उन्होंने सम्मेलन में पधारे वेद पाठियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इससे पूर्व ज्योतिर्मठ पीठ आदि गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री कृष्णबोधाश्रम जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर विभिन्न वेद शाखाओं के वेद पाठियों ने वेद की ऋचाओं का पारायण किया।

इस मौके पर आरएसएस के सह प्रांत कार्यवाह दिनेश सेमवाल ने कहा कि हमारे घर में गीता, रामायण अवश्य होने चाहिए। वेद हमारे मूल हैं। वेदो का पाठ करें, पर्यावरण संरक्षण करें, जल का संरक्षण करें, ऊर्जा की बचत करें, कूड़ा प्रबंधन पर ध्यान देना होगा। गीला सूखा कूड़ा अलग अलग करें। पहली रोटी गौ माता को आखिरी रोटी कुते को दीजिए। अपने घर में पक्षियों का निवास बनाएं, औषधीय पौधों का रोपण करें। 

इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सजवाण ने ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन के लिए भाजपा, आरएसएस व अन्य सभी संगठनों का आभार व्यक्त करता हूँ कि टिहरी में इस प्रकार का पहला वैदिक सम्मेलन आयोजित किया गया है। हमें अपने गुरुओं व बड़ों का सम्मान करना चाहिए। हम गंगा के मायके के लोग हैं जिसे मोक्ष दायिनी के साथ साथ रोजगार दायिनी, प्राणदायिनी भी है। उन्होंने कहा कि वेद दुनिया के प्रथम ग्रंथ हैं। वेद मानव सभ्यता के सबसे पुराने लिखित दस्तावेज हैं।

इस मौके पर मुख्य अतिथि महेंद्र भट्ट, विशिष्ट अतिथि स्वामी केशव स्वरूप ब्रह्मचारी, स्वामी अच्युतानंद, डाॅ. ओम प्रकाश भट्ट, हनुमंत प्रसाद, मोहन लाल नौटियाल, शूरवीर सिंह सजवाण, ईडी एलपी जोशी, संजीव दवे, ओम प्रकाश भट्ट,  दिनेश सेमवाल आरएसएस के सह प्रांत प्रमुख, विनोद सुयाल, मेहरबान रावत, डॉ प्रमोद उनियाल, जगजीत नेगी, चंडी प्रसाद डबराल, सुषमा उनियाल, राजेश नौटियाल जिलाध्यक्ष, प्रमुख, समिति की अध्यक्ष सुषमा उनियाल, सचिव डॉ. यूएस नेगी, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल डॉ. सुशील कोटनाला, विजेंद्र रमोला, खेम सिंह चौहान, डॉ उम्मेद सिंह नेगी, कुलदीप पंवार, सतीश थपलियाल, विजय कठैत, अनुसूया नौटियाल, देवेंद्र नौडियाल, कमल सिंह महर, गंगा भगत नेगी, श्रीमती विद्या नेगी सभासद उर्मिला राणा, वीना सेमवाल, देवेंद्र बेलवाल, अनिता कंडियाल,  भगवान चंद रमोला, आदि मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories