न्याय पंचायत खेल कूद प्रतियोगिता से हुआ खेल महाकुंभ का आगाज

न्याय पंचायत खेल कूद प्रतियोगिता से हुआ खेल महाकुंभ का आगाज
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 31 अक्टूबर। खेल महाकुंभ 2023 का शुभारंभ नरेंद्र नगर की बुगाल न्याय पंचायत से किया गया ,जिसमे अंडर 14 आयु वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता अटल उत्कृष्ट रा ई का पाव की देवी से किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ ग्राम प्रधान लक्ष्मी देवी और जिला युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी ने किया। प्रथम खेल विधा 600 मीटर की दौड़ से खेल महाकुंभ प्रारंभ हुआ। जिसमे सागर प्रथम , सिद्धार्थ दूसरे व तीसरे स्थान पर अनिरुद्ध रहा।

बालिका वर्ग में प्रथम स्थान स्नेहा ,दूसरे स्थान पर अंशिका, तीसरे स्थान पर खुशी , 60 मीटर में प्रथम शुभम , दूसरे स्थान में उपयोमन , तृतीय स्थान अनुज रहा। बालिका में स्नेहा प्रथम, दूसरे स्थान पर सलोनी, अंसिका तृतीय स्थान पर रहे, कबड्डी बालक वर्ग में पाव की टीम विजेता रही।

प्रथम दिवस अंडर 14 आयु वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता होनी है। जिला युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी ने बताया की सभी 75 न्याय पंचायत में उक्त खेल महाकुंभ की प्रतियोगिता होनी है, जिसमे प्रथम पुरस्कार 300 रूपय द्वितीय पुरस्कार 200 रुपए तृतीय पुरस्कार विजेता को मेडल प्रदान किए जाने है । न्याय पंचायत के विजेता खिलाड़ी विकास खंड स्तर पर प्रतिभाग करेगे , तत्पश्चात जनपद स्तर पर प्रतियोगिता की जाएगी।

इस अवसर पर विद्यालय के व्यायाम शिक्षक विक्रम बिस्ट, विनय कृष्ण, मनवार सिंह, स्कूल कमेटी के अध्यक्ष कृष्ण सिंह, जितेंद्र कुकरती, एल वी कुकरेती, ममता पुंडीर ,अनिता चौहान , केशव बिलजवान्न आदि उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories