सफाई कार्मिकों की मूलभूत समस्याओं का समयार्न्तत निस्तारण करना सुनिश्चित करें-अंजना पंवार

सफाई कार्मिकों की मूलभूत समस्याओं का समयार्न्तत निस्तारण करना सुनिश्चित करें-अंजना पंवार
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 11 अक्टूबर, 2023। उपाध्यक्ष, राजकीय सफाई कर्मचारी आयोग, भारत सरकार श्रीमती अंजना पंवार की अध्यक्षता में बुधवार को सफाई कर्मचारियों तथा उनके आश्रितों के सामाजिक, आर्थिक व शैक्षणिक जीवन का अध्ययन एवं उनके पुनर्वास संबंधी समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

जिला पंचायत सभागार नई टिहरी बोराड़ी में आयोजित बैठक में उपाध्यक्ष श्रीमती अंजना पंवार ने कहा कि सफाई कार्मिकों की दशा एवं दिशा सुधारने हेतु प्रत्येक राज्य के प्रत्येक जनपद में जाकर उनके द्वारा अध्ययन किया जा रहा है। कहा कि मा. प्रधानमंत्री जी स्वच्छता को लेकर बहुत संवेदनशील है और राजकीय सफाई कर्मचारी आयोग मा. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में स्वच्छ भारत अभियान के तहत गंभीरता से कार्य कर रहा है। स्वच्छ भारत मिशन का सीधा संबंध सफाई कर्मचारियों से है, अन्य अधिकारी/कर्मचारियों की भांति उनका भी सम्मान होना चाहिए। सभी संबंधित अधिकारी उनकी मूलभूत समस्याओं का संवदेनापूर्ण समयार्न्तत निस्तारण करना सुनिश्चित करें। सफाई कार्मिकों का कहीं कोई शोषण न हो, उन्हें अंतिम पंक्ति से उठाकर मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य करें।

उपाध्यक्ष ने सभी ईओ को निर्देश दिए कि सफाई कार्मिकों के आई.डी. कार्ड, जिसमें ब्लड ग्रुप सहित अन्य जानकारी अंकित हो तथा यूनिफॉर्म (शूज, मास्क, गल्बस, रेनकोट सहित) 15 दिन में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। सफाई कार्मिकों के लिए सेंटर प्वांईंट पर चेंजिंग रूम (महिला/पुरूष अलग-अलग)े बनाये जायें, जहां पर उनकी उपस्थिति दर्ज करने, पानी एवं शौचालय की उचित व्यवस्था हो। उन्होंने निर्देश दिये कि सफाई कार्मिकों के सम्पूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण हेतु त्रैमासिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जायें। सफाई कार्मिकों हेतु योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने हेतु वित्त निगम एवं समाज कल्याण अधिकारी को शिविर लगाने के निर्देश दिये गये।

उपाध्यक्ष द्वारा सफाई कर्मचारियों द्वारा उठाई गई विभिन्न समस्याओं/मांगों यथा सफाई कर्मचारियों को एफ ब्लॉक में आवंटित सरकारी भवन की मरम्मत करवाने, कार्मिकों के एनपीएस कटौती का लेखा-जोखा शेयर करने, जिला चिकित्सालय में तैनात किये जाने वाले सफाई कार्मिकों में पुराने सफाई कार्मिकों को प्राथमिकता देने आदि को लेकर संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिये गये।

बैठक में अध्यक्ष नगरपालिका परिषद् टिहरी सीमा कृषाली, एडीएम के.के. मिश्र, सीएमओ मनु जैन, सीओ टिहरी ओशिन जोशी, सीएमएस अमित रॉय, एसडीएम संदीप कुमार, डीईओ वी.के. ढौंडियाल, डीटीडीओ अतुल भण्डारी, एडीआईओ सूचना भजनी भण्डारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी किशन सिंह चौहान, एलडीएम मनीष सहित समस्त ईओ नगरपालिका/नगर पंचायत, जनप्रतिनिधि, सफाई कार्मिक पदाधिकारी/ कर्मचारी मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories