डीसीबी टिहरी के स्वर्णिम 5 साल पत्रिका का विमोचन

डीसीबी टिहरी के  स्वर्णिम 5 साल पत्रिका का विमोचन
Please click to share News

होमस्टे में बैंक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया-सुभाष रमोला

टिहरी गढ़वाल 26 नवम्बर । बहुद्देशीय सभागार विकास भवन नई टिहरी में आयोजित कार्यक्रम में “टिहरी गढ़वाल जिला सहकारी बैंक लि. टिहरी के स्वर्णिम 5 साल” पत्रिका का विमोचन किया गया।कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत को सुबह 11 बजे बतौर मुख्यातिथि आना था, लेकिन कई घंटों इंतजारी के बावजूद जब वह नहीं आए तो आयोजकों को अवश्य निराशा हाथ लगी और खुद बैंक के अध्यक्ष व संचालक मण्डल द्वारा पत्रिका का  विमोचन किया गया।

कार्यक्रम में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चम्बा की बालिकाओं को शानदार प्रस्तुति देने के लिए बैंक की तरफ से 11 हजार रुपये की धनराशि देकर सम्मानित किया गया। 

इस मौके पर बैंक के सचिव/ महाप्रबंधक संजय रावत ने बैंक की 5 सालों में हुई प्रगति का ब्यौरा रखा। उन्होंने कहा बैंक कर्मचारियों, अधिकारियों के अथक प्रयास व कड़ी मेहनत के परिणाम स्वरूप बैंक द्वारा वित्तीय वर्ष 22-23 में अब तक का सबसे अधिक 21 करोड़ रुपए का सकल लाभ प्राप्त किया गया है। उन्होंने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय सहकारी किसान कल्याण योजना के अंतर्गत बैंक द्वारा विगत पांच वर्षों मे 39485 किसानों को लगभग 253 करोड़ रुपए का ब्याज मुक्त ऋण प्रदान किया गया।

बैंक के अध्यक्ष सुभाष रमोला ने कहा कि 5 सालों में बैंक ने आशातीत सफलता प्राप्त की है। होमस्टे योजना में बैंक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है । बैंक ने 614 करोड़ का ऋण बांटा है। जिला सहकारी बैंक मेरा परिवार है मैंने दिन रात इसे आगे बढ़ाने में काम किया है, जिसमे मेरे बैंक कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा है। मैं आगे अध्यक्ष रहूं न रहूं लेकिन बैंक के हित में तब भी काम करता रहूंगा। 

रमोला ने कहा कि एनपीए, लोन, डिपॉजिट आदि जो भी योजना रही हो हमने सफलता हासिल की है। आगे आने वाले बोर्ड से उम्मीद है कि वह अगले 5 सालों में 100 करोड़ प्रॉफिट कमाए। उन्होंने कहा कि आज बैंक का नेट वर्थ लगभग 103 करोड़ है, जो बैंक की सुदृढ़ स्थिति को दर्शाता है। बैंक को रिजर्व बैंक आफ इंडिया द्वारा जारी दिशा निर्देशों के क्रम में सकल एनपीए 5% से कम करने की आवश्यकता है जिसके लिए वसूली अभियान चलाकर प्रयास किया जा रहा है।

इस दौरान भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी, उत्तरांचल बैंक के एसएस राणा, जीतराम भट्ट, सचिव/ महाप्रबंधक संजय रावत, संचालक मंडल के सदस्य विनोद रावत, सतपाल सिंह, विजयलक्ष्मी, दुग्गा देवी, सुनील सिंह, जयवीर मियां, रोशनी देवी, गोविंद सिंह रावत, नरेश नेगी, टीकाराम भट्ट, सुरेंद्र पाल, महिला समूह, छात्र संघ के पदाधिकारी व जन समूह मौजूद रहा।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories