प्रेस क्लब सहित जनपद में भैला खेलकर धूमधाम से मनाई गई इगास बग्वाल

प्रेस क्लब सहित जनपद में भैला खेलकर धूमधाम से मनाई गई इगास बग्वाल
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 23 नवम्बर, 2023। उत्तराखंड की समृद्ध लोक सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक ‘‘इगास पर्व‘‘ जनपद टिहरी में हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। 

जनपद मुख्यालय में भी गुरुवार को इगास (बग्वाल) के अवसर पर न्यू टिहरी प्रेस क्लब में प्रेस क्लब और नागरिक मंच के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार सहित प्रेस क्लब के पदाधिकारियों/सदस्यों, नागरिक मंच के सदस्यों, मीडिया बंधुओं एवं सूचना विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों सहित स्थानीय लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

न्यू टिहरी प्रेस क्लब में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार द्वारा विधिवत पूजन एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर सभी गणमान्यों द्वारा दीप प्रज्वलित कर एक दूसरे को इगास (बग्वाल) की बधाई और शुभकामनाएं दी गई, स्थानीय व्यंजन (अरसे) से मुंह मीठा किया गया तथा बेहद प्रचलित प्रथा भैला पूजन कर भैलो खेलकर लोक नृत्य किया गया।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ने सभी को इगास (बग्वाल) की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपने ऐतिहासिक और पारम्परिक मेले, पर्वों को उत्साहित होकर मनाएं, ताकि हमारी लोक संस्कृति जीवित रह सके और हमारी आने वाली पीढ़ी भी इनका महत्व जान सके और अपने संस्कारों में अपना सके।

इस मौके पर न्यू टिहरी प्रेस क्लब अध्यक्ष शशि भूषण भट्ट, महामंत्री गोविंद पुंडीर, नागरिक मंच अध्यक्ष सुन्दरलाल उनियाल, चंडी प्रसाद डबराल, पीड़ी नौटियाल, डॉ यू एस नेगी, सतीश थपलियाल, एडीआईओ सूचना भजनी भंडारी सहित मीडिया बंधु देवेंद्र दुमोगा, गंगा थपलियाल, मधुसूदन बहुगुणा, मुकेश रतूड़ी, जय प्रकाश पांडेय, विक्रम बिष्ट, बलबीर नेगी, विजय दास, धनपाल गुनसोला, सूर्यप्रकाश रमोला, मुनेंद्र नेगी, बलवीर नेगी, जयप्रकाश पांडे, सहित अन्य गणमान्य नागरिक एवं जिला सूचना कार्यालय के कार्मिक मौजूद रहे।

इससे पूर्व 11 बजे न्यू टिहरी प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी की पहली बैठक अध्यक्ष श्री शशि भूषण भट्ट की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।

प्रेस क्लब महामंत्री गोविंद पुंडीर ने बैठक का संचालन करते हुए एजेंडा रखा। सर्वप्रथम पुरानी कार्यकारिणी का धन्यवाद ज्ञापन किया गया। 

बैठक में प्रेस क्लब द्वारा आयोजित किए जाने वाले आगामी कार्यक्रमों पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही हर साल 24 दिसंबर को उत्तराखंड के गांधी स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की जयंती मनाने, 28 दिसंबर को टिहरी का स्थापना दिवस मनाने, न्यू टिहरी प्रेस क्लब की त्रैमासिक पत्रिका प्रकाशित करने के लिए समिति गठित करने, प्रेस क्लब के वार्षिक कैलेंडर पर विचार तथा प्रेस क्लब के नए भवन के लोकार्पण करने आदि महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा व निर्णय लिए गए।

बैठक में अध्यक्ष शशि भूषण भट्ट, महामंत्री गोविंद पुंडीर, कोषाध्यक्ष धनपाल गुनसोला, संयुक्त सचिव बलवंत रावत, सम्प्रेक्षक मधुसूदन बहुगुणा, कार्यकारिणी सदस्य विजय दास व पदेन सदस्य गंगा प्रसाद थपलियाल मौजूद रहे। अगली बैठक 15 दिन बाद होगी। 

***

वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय नई टिहरी में उत्तराखंड का लोक पर्व इगास बगवाल धूमधाम से मनाई गई। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोना सजवाण, देवप्रयाग विधायक श्री विनोद कंडारी , भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राजेश नौटियाल, जाखणीधार की ब्लॉक प्रमुख श्रीमती सुनीता देवी, आरएसएस के प्रांत सेवा प्रमुख श्री पवन जी, विभाग प्रचारक श्री पारस जी ने भैला पूजन कर शुभारंभ किया। इसके बाद स्वयंसेवकों ने भैलो और विभिन्न प्रकार के व्यंजन परोसे।सहित अन्य गणमान्यों द्वारा भैला पूजन कर भैलो खेला गया तथा विभिन्न प्रकार के स्थानीय व्यंजन परोसे गए।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories