राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में नेक पीयर टीम ने किया निरीक्षण

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में नेक पीयर टीम ने किया निरीक्षण
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 23 नवम्बर । नेक पीयर टीम के अध्यक्ष प्रो.(डॉ.) जगदीश प्रसाद, संयोजक डॉ. सुबीर बिस्वास, सदस्य डॉ याकूब पी के एवं उच्च शिक्षा निदेशक के प्रतिनिधि डॉ आर के उभान, प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर का स्वागत महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर पुष्पा नेगी एवं स्वागत समिति के संयोजक प्रो डी पी एस भंडारी एवं सदस्यों द्वारा पुष्प गुच्छ प्रदान कर किया गया।

बता दें कि दिनांक 21 नवंबर 2023 को प्राचार्य प्रो पुष्पा नेगी द्वारा महाविद्यालय का, वनस्पति विज्ञान विभाग का डॉ आरती खंडूरी, भौतिक विज्ञान विभाग का डॉ गुरुपद गुसाईं, जंतु विज्ञान विभाग का डॉ पदमा वशिष्ठ ,रसायन शास्त्र विभाग का विभागाध्यक्ष डॉ अरविंद मोहन पैन्यूली, अर्थशास्त्र विभाग का डॉ हर्ष नेगी एवं वाणिज्य विभाग का डॉ भारती जायसवाल द्वारा पावर प्वाईंट प्रस्तुतिकरण प्रस्तुत किया गया जिससे टीम संतुष्ट रही। नेक टीम द्वारा विज्ञान, कला एवं वाणिज्य संकाय के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात नेक पीयर टीम ने अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री मेहरबान सिंह नेगी एवं अन्य सदस्यों तथा पुरातन छात्र समिति के अध्यक्ष श्री प्रताप गुसाईं एवं पुरातन छात्रों से महाविद्यालय की सुविधाओं एवं समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की ।

महाविद्यालय की आंतरिक गुणवत्ता मूल्यांकन समिति के संयोजक श्री दिनेश कुमार वर्मा, द्वारा भी प्रस्तुतिकरण दिया गया तथा समिति के सदस्यों डॉ संदीप बहुगुणा, डॉ पूजा, डॉ जयेंद्र सजवान, डॉ अजय बहुगुणा, डॉ मणिकांत शाह तथा महाविद्यालय के पूर्व आई क्यू ए सी संयोजक डॉ संजीव सिंह नेगी,नैक प्रत्यायन समिति के संयोजक डॉ हर्ष नेगी एवं सदस्य डॉ अरविंद मोहन पैन्यूली एवं डॉ पी सी पैन्यूली तथा अन्य सदस्यों के साथ विमर्शोपरान्त, महाविद्यालय के छात्र – छात्राओं के साथ प्रतिक्रिया (feed back) गोष्ठी संपन्न की गई।

प्रथम दिवसीय निरीक्षण समापन सत्र में महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की संयोजिका डॉ रजनी गुसाईं के निर्देशन में अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों द्वारा नेक टीम के सदस्यों एवं उपस्थित दर्शकों का मनमोह लिया।
वहीं द्वितीय दिवस को नैक पियर समिति के सदस्यों द्वारा महाविद्यालय की विभिन्न समितियों एवं उनके दस्तावेजो का निरीक्षण किया गया।महाविद्यालय की बेस्ट प्रैक्टिस के रूप में मानविकी एवं समाज विज्ञान परिषद का भी निरीक्षण हुआ। कार्यक्रम के समापन समारोह में प्राचार्य प्रो पुष्पा नेगी द्वारा अध्यक्षीय उद्बोधन में सभी नेक पीयर टीम के अध्यक्ष प्रो (डॉ)जगदीश प्रसाद एवं सदस्यों के सुझाव एवं निरीक्षण संपन्न किए जाने पर आभार व्यक्त किया। नेक पीयर टीम के अध्यक्ष प्रो (डॉ)जगदीश प्रसाद ने महाविद्यालय की अकादमिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए कई सुझाव दिए तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।
आई क्यू ए सी समिति के संयोजक द्वारा नैक पियर समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए दो दिवसीय नैक समिति के निरीक्षण कार्यक्रम में विभिन्न समितियों के संयोजकों तथा सभी प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों के सहयोग हेतु महाविद्यालय परिवार एवं आई क्यू ए सी समिति की ओर से हार्दिक आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के मुख्य शास्ता प्रो डी पी एस भंडारी,पूर्व आई क्यू ए सी संयोजक डॉ संजीव नेगी (वर्तमान में एस डी एम राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में कार्यरत) डॉ सतेन्द्र ढौंडियाल, डॉ एस के कगड़ियाल, डॉ बी डी एस नेगी, डॉ नवीन रावत, डॉ सुभाष चन्द्र नौटियाल, डॉ दिनेश चंद्र पांडेय, डॉ डी एस तोपवाल, डॉ अरविंद रावत, डॉ प्रीतम सिंह,डॉ मैत्रेयी थपलियाल, डॉ प्रीति शर्मा, डॉ ममता रावत, डॉ प्रदीप पेटवाल, डॉ सोहन सिंह कोहली, प्रो आर के त्यागी, डॉ पूनम, डॉ मीनाक्षी, श्रीमती रेखा कुकरेती,श्री पूर्ण सिंह रावत, श्री प्रशान्त पंवार, श्री लक्ष्मण सिंह नेगी, श्री नितेश सिंह, श्री विनय डबराल, श्रीमती रजनी,श्रीमती रश्मि, श्री दिलवर सिंह नेगी(मुख्य प्रशासनिक अधिकारी),श्री अमित कुमार, श्री रविन्द्र सिंह, श्री मान सिंह,श्री शंकर कुमार,श्री आशू कुमार सहित सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories