मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई न होने पर दिसम्बर में हड़ताल पर जाएंगे डाक सेवक 

मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई न होने पर दिसम्बर में हड़ताल पर जाएंगे डाक सेवक 
Please click to share News

अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ उत्तराखंड परिमंडल के प्रांतीय सम्मेलन में 11 सूत्रीय मांगों पर चर्चा हुई

टिहरी गढ़वाल 5 नवम्बर। अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ उत्तराखंड डाक परिमंडल का प्रांतीय सम्मेलन 4 व 5 नवम्बर को नई टिहरी प्रेस क्लब में संपन्न हुई। सम्मेलन में 11 सूत्रीय मांगों पर व्यापक चर्चा हुई और जल्द निर्णय न होने पर दिसंबर में हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी गई।

नई टिहरी प्रेस क्लब सभागार में आयोजित अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के प्रांतीय सम्मेलन को संगठन के राष्ट्रीय महासचिव एसएस महादेवैया ने सम्बोधित करते हुए कहा  कि ग्रामीण डाक सेवक लंबे समय से मांगों को लेकर धरना, प्रदर्शन, हड़ताल के माध्यम से विभागीय अधिकारी और सरकार को जगाने का काम करते आ रहे हैं, लेकिन उनकी मांगों को दरकिनार किया जाता रहा है। उन्होंने तमाम राजनीतिक पार्टियों से समर्थन की अपील की ओर विशेष कर मीडिया को उनकी मांगों को प्रमुखता से उठाने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि ग्रामीण डाक सेवकों को नियमित कर्मचारी का दर्जा व पेन्शन दिया जाय, ग्रामीण डाक सेवकों का कार्य समय 4-5 घण्टा से बढ़ाकर 8 घंटे किया जाए, श्री कमलेश चंद्र कमेटी की सिफारिशों के अनुसार समयबद्ध (टाईम बॉण्ड) 12, 24, 36 को अति शीघ्र लागू किया जाए,  सामूहिक बीमा की धनराशि को 05 पांच लाख तक बढ़ाई जाये, ग्रामीण डाक सेवकों की ग्रेच्युटी को 1.5 लाख से बढ़ाकर 05 पांच लाख तक बढ़ाई जाय, सवैतनिक अवकाश को 180 दिनों तक नगदीकरण में बढ़ाया जाय, ग्रामीण डाक सेवक एवं उनके परिवार के सदस्यों को चिकित्सा सुविधा दी जाय, एस०डी० बी०एस० योजना में ग्रामीण डाक सेवकों को 03 प्रतिशत के बजाय 10 प्रतिशत किया जाय।

साथ ही ग्रामीण डाक सेवकों को लक्ष्य से संबंधित कार्यों पर प्रतिबंध किया जाए, कार्य के दौरान मृतक ग्रामीण डाक सेवकों के आश्रितों को जैसा कि विवाहित पुत्री आदि को बिना भेदभाव किये अनुकम्पा नियुक्ति का आश्वासन दिया जाय तथा समस्त शाखा डाकघरों में डिवाइस के बजाय लैपटॉप, प्रिंटर, ब्रॉडबैंड आदि दिया जाय।

कार्यक्रम में विशिष्ट स्थिति पूर्व पर्यटन मंत्री दिनेश धनै, पूर्व विधायक घनसाली भीमलाल आर्य, कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश राणा के अलावा राजपाल सिंह नेगी प्रमंडलीय अध्यक्ष,भुवन नेगी कोषाध्यक्ष, जगदीश रावत सचिव, शिवप्रसाद थपलियाल  हयात सिंह, ललित बसेरा, जगदीश कपिल, नवीन शर्मा मुन्नी तोपवाल, राजपाल नेगी, अकबर पुंडीर, वीरेंद्र कुमाई समेत बड़ी संख्या में डाककर्मी मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories