मेले थोले हमारी सांस्कृतिक विरासत ओर परंपराओं का जीवंत रूप है- राकेश राणा

मेले थोले हमारी सांस्कृतिक विरासत ओर परंपराओं का जीवंत रूप है- राकेश राणा
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 13 दिसम्बर। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राकेश राणा ओर महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष एडवोकेट आशा रावत पूर्व जिला पंचायत सदस्य गोविंद रॉवत ने पट्टी उपली रंमोली के खुरमोला में गुरू कैलापीर बलिराज मेले में शिरकत कर लिया आशीर्वाद

प्रताप नगर विधानसभा के पट्टी उपली रमोली के खुरमोला गांव में आज गुरू कैलापीर (बलिराज मेला) में छेत्र के हजारों लोगों ने गाजे बाजे के साथ पहुचकर अपने इष्ट देवता गुरू कैलापीर ओर माता नांगणी देवी की जात्रा में चढ़ावा भेंट कर ध्यानियों ने आशीर्वाद लिया।

कैलापीर धाम में आयोजित तीन दिवसीय गुरू कैलापीर बलिराज मेले में क्षेत्र के हजारों लोगों ने प्रतिभाग कर गुरु केलापीर और माता नागनी देवी का आशीर्वाद लिया।
मेला समिति ओर श्रद्धालुओं ने खुरमोला में पिंडी ओर निसान के रूप में विराजमान श्री गुरू कैलापीर देवता माता नांगणी, की डोली के दर्शन व परिक्रमा कर विधिवत पूजा अर्चना की गई।
इस मौके पर पहुचे जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष मुखमाल गाँव ,सिलोड़ा,खुरमोला के क्षेत्र पंचायत सदस्य राकेश राणा ने बलराज मेले की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्रों के विकास में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा दिया जाना आवश्यक है। कहा कि क्षेत्र से भी चारधाम यात्रा के श्रद्धालु आवागमन कर सके, इस दिशा में निरंतर कार्य करने के प्रयास किये जायें ताकि भविष्य में इस मेले को और बृहद रूप दिया जा सके।

कार्यक्रम में मेला समिति के जगमोहन सिंह राणा ,भगवान सिंह राणा, किशोर सिंह राणा ,जय सिंह राणा ,पूर्व प्रधान विजयपाल राणा, देवराज वर्तमान प्रधान, प्रेम सिंह,बिशन सिंह ,विजय सिंह, दरवीन सिंह ,कुंवर सिंह,राजेंद्र सिंह, मामराज सिंह,राम सिंह ,मीना राणा, रणवीर सिंह,महावीर सिंह,जयवीर सिंह,धन सिंह, बिसन सिंह पंवार,कमल सिंह राणा,उमेद सिंन्ह, विजय सिंह,भरत सिंह,कृष्णा सिंह,हिमालय सिंह,रघुवीर , सिलोड़ा के प्रधान प्रतिनिधि बलवीर सिंह, शूरवीर सिंह, प्रियांशु ,जसवीर,मनोज,मेघ सिंह,प्रमेश राणा, जय सिंह,पूर्व प्रधान विजयपाल राणा, पदम सिंह ,भगवान सिंह ,आदि लोग सामिल थे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories