उत्तरकाशी के लक्षेश्वर में धूम धाम से मनाई गई मंगसीर बगवाल

उत्तरकाशी के लक्षेश्वर में धूम धाम से मनाई गई मंगसीर बगवाल
Please click to share News

उत्तरकाशी 11 दिसम्बर। उत्तरकाशी के लक्षेश्वर गांव में घनश्यामानंद स्कूल एवम लक्षेश्वर विकास समिति ने संयुक्त रूप से पौराणिक त्यौहार मंगसीर बगवाल का आयोजन धूम धाम से किया।

कार्यक्रम में उत्तरकाशी की पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती सुधा गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मंगसीर बगवाल के अवसर पर स्कूल के छात्रों ने मंत्रमुग्ध कर देने वाली सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ स्थानीय निवासियों को भी अपने साथ झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में लक्षेश्वर विकास समिति की महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में उत्तरकाशी बाडाहाट का प्रसिद्ध लोकनृत्य रांसू प्रस्तुत किया। जिनमें समिति की सदस्य श्रीमती चंद्री देवी, श्रीमती रिंकी, श्रीमती रेखा, श्रीमती दुर्गा, श्रीमती बिंद्रा एवं गांववासी श्री मंगल सिंह चौहान, श्रीमती सुमिता चौहान, मीनाक्षी चौहान, चंद्रा चौहान, उजला चौहान, रीना राणा, मंजू पुरी, रश्मि पुरी आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में श्री माधव शास्त्री जी द्वारा गढ़वाली गीतों के साथ मंच संचालन किया गया।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories