न्यू टिहरी प्रेस क्लब में टिहरी स्थापना दिवस समारोह धूमधाम एवं भव्य रूप से मनाया गया

न्यू टिहरी प्रेस क्लब में टिहरी स्थापना दिवस समारोह धूमधाम एवं भव्य रूप से मनाया गया
Please click to share News

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपद वासियों को दीं टिहरी स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं

टिहरी गढ़वाल 28 दिसम्बर, 2023। टिहरी स्थापना दिवस के अवसर पर गुरूवार को जनपद मुख्यालय स्थित न्यू टिहरी प्रेस क्लब में टिहरी स्थापना दिवस समारोह धूमधाम एवं भव्य रूप से मनाया गया। स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं गयी। अतिथियों द्वारा उन्हें मैडल, प्रशस्ति पत्र व पुरानी टिहरी की यादों से सम्बंधित चित्र भेंट किया गया।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने न्यू टिहरी प्रेस क्लब एवं पुरानी टिहरी बांध विस्थापित संघर्ष समिति के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।

जिलाधिकारी ने समस्त उपस्थित आयोजकों, अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करने के साथ ही समस्त जनपद वासियों को टिहरी स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

जिलाधिकारी ने कहा कि टिहरी स्थापना दिवस के अवसर पर प्रेस क्लब टिहरी में पुरानी टिहरी से संबंधित धरोहर को संरक्षित किया जा रहा है। इस अवसर पर पुरानी टिहरी बांध स्थापित संघर्ष समिति ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर उनकी समस्याओं के समाधान की मांग की। जिलाधिकारी ने कहा कि टिहरी प्रभावितों/विस्थापितों से संबंधित कार्यों पर शासन-प्रशासन स्तर से हर सम्भव कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही पुनर्वास एवं अन्य विभागीय स्तर पर लम्बित शिकायतों का भी शीघ्रातिशीघ्र समाधान करने का प्रयास किया जायेगा।

कार्यक्रम में अध्यक्ष न्यू टिहरी प्रेस क्लब शशिभूषण भट्ट व महामंत्री गोविंद पुण्डीर व सभी पत्रकारों द्वारा जिलाधिकारी एवं अन्य गणमान्यों का स्वागत किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत देवी वंदना से शुरू हुई। इसके बाद लोक संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। खासकर देव डोलियों के साथ किया गया नृत्य आकर्षण का केंद्र रही।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में बालिक विद्या मंदिर ढुंगीधार, आदर्श विद्यालय नई टिहरी, सेंट एंथोनी पब्लिक स्कूल बौराड़ी, विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी , राजकीय बालिका इन्टर मोलधार आदि स्कूलों ने प्रतिभाग किया। बाद में अतिथियों द्वारा उन्हें मैडल, प्रशस्ति पत्र व पुरानी टिहरी की यादों से सम्बंधित चित्र भेंट किया गया।

इस अवसर पर यहां पर पुरानी टिहरी के ऐतिहासिक धरोहर जैसे पुराना दरबार, घंटाघर, राजमहल, कोर्ट, बदरीनाथ मंदिर, प्रताप इंटर कालेज, प्रदर्शनी मैदान, नदियों के संगम स्थल व पुरानी टिहरी की यादों से जुड़ी फोटो की प्रदर्शनी लगाई गई। कार्यक्रम में पुरानी टिहरी बांध विस्थापित संघर्ष समिति के अध्यक्ष व पुराना दरबार ट्रस्ट के संयोजक ठाकुर भवानी प्रताप सिंह पंवार ने पुरानी टिहरी से जुड़ी यादों का जिक्र किया साथ ही बांध विस्थापितों की समस्याओं को भी उजागार किया।

प्रेस क्लब अध्यक्ष शशिभूषण भट्ट ने कहा कि पुरानी टिहरी की सांस्कृति विरासत को संरक्षित रखने के लिए यह पहल की गई आगे भी इसे जारी रखा जाएगा।

इस मौके पर श्रीदेव सुमन विश्विद्यालय के कुल सचिव खेमराज भट्ट, मनरेगा लोकपाल जे.पी. नौटियाल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा, राज्य आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष ज्योति भट्ट, शासकीय अधिवक्ता जगतमणि पैन्यूली, प्रेस क्लब अध्यक्ष शशिभूषण भट्ट , प्रेस क्लब महासचिव गोविंद पुंडीर, पुरानी टिहरी बांध विस्थापित संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष आनंद प्रकाश घिल्डियाल, सचवि विजय सिंह परमार, प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष गोविंद बिष्ट, विक्रम बिष्ट, प्रेस क्लब सह सचिव बलवंत रावत, कोषाध्यक्ष धनपाल गुनसोला, संप्रेक्षक मधुसूदन बहुगुणा, पूर्व अध्यक्ष गंगादत्त थपलियाल, मुकेश रतूड़ी, मुनेंद्र नेगी , सौरभ सिंह, सुभाष राणा, अब्बल रमोला, रोशन थपलियाल, विजयपाल राणा अन्य मीडिया प्रतिनिधि, स्कूली छात्र-छात्राएं एवं क्षेत्रीय जनता मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संचालन प्रेस क्लब के महामंत्री गोविंद पुण्डीर द्वारा किया गया। अंत में अध्यक्ष शशिभूषण भट्ट ने कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories