13 साल बाद फिर से कोटी कॉलोनी में क्रिकेट मैच का आगाज़

13 साल बाद फिर से कोटी कॉलोनी में क्रिकेट मैच का आगाज़
Please click to share News

उपनल की टीम ने जीता उदघाटन मैच

टिहरी गढ़वाल 28 फरवरी। कोटी स्पोर्ट्स क्लब के संयोजक कुलदीप सिंह पंवार ने बताया कि कोटी कॉलोनी में 13 साल बाद टीएचडीसी के सौजन्य से मैदान तैयार किया गया है जिसमे 13 साल पहले आईपीएल, रणजी खेले खिलाड़ी भी यहाँ खेल चुके है। अभी तक 32 टीमें यहां आ चुकी हैं। 

आज मैच का उदघाटन श्री एल पी जोशी अधिशासी निदेशक टीएचडीसीआईएल, डॉ ए एन तिपाठी महाप्रवन्धक द्वारा किया गया। कार्यक्रम में टिहरी शहर के पुराने रिटायर खिलाड़ियों को बुला कर सम्मानित किया गया व बोटिंग फ्री किया गया। अधिशाषी निदेशक श्री जोशी ने बताया की मैदान को और विकसित किया जायेगा। कहा कि खेल खेलने से युवाओं को नशे से दूर किया जा सकता है और आज क्रिकेट की बड़ी संभावना है।

संयोजक कुलदीप सिंह पंवार,अध्यक्ष मनोज रावत ने कहा कि मैच इंटरनेशनल नियमों के अनुसार हो रहे है। एक दिन में दो मैच हो रहे है पहली पारी 10 बजे सुबह, दूसरी पारी 2 बजे से होगी। 

उद्धघाटन  मैच बिग बैटर और उपनल क्लब के बीच खेला गया। बिग बैटर ने टॉस जीत कर फील्डिंग ली। उपनल की टीम से सबसे अधिक बीरेन्द्र ने 37, राहुल ने 24 रन बनाये। बिग बैटर के बॉलर प्रशांत ने 3 ओवर में 2 विकेट लिये और उपनल की टीम को निर्धारित 15 ओवर में 136 रन पर रोका।  2nd पारी में बिग बैटर की टीम 109 रन पर सिमटी । बिग बैटर की टीम  से अभिषेक ही संघर्ष करते रहे । उन्होंने 22 रन जोड़ नॉट आउट रहे। बाकी सभी खिलाड़ी तास के पत्तो की तरह आउट होते रहे। उपनल  टीम के हिमांशु ने 4 विकेट लिये। कमेंट्री बी पी एस रावत ने की।

आयोजक मंडली में संयोजक कुलदीप पंवार, अध्यक्ष मनोज रावत, सचिव मनीष रावत, बोट यूनियन अध्यक्ष बीरू नेगी, सचिव गबर पंवार, अमित राणा, नरेंद्र रावत, दिनेश , सुरेंद्र , प्रदीप, आशीष, प्रवीण, जितेंद्र, प्रमोद, अनूप, अंकित, राकेश, गिरी प्रसाद नौटियाल, बी पी एस रावत, रिंकू राम, अजित रावत, परशुराम, गुड्डा भाई, असद आलम ,दिलवर पंवार, दिनेश, आदि कमेटी में शामिल रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories