राष्ट्रीय सेवा योजना व स्वीप सेल के तहत चित्रकला तथा निबंध प्रतियोगिताओं का किया आयोजन

राष्ट्रीय सेवा योजना व स्वीप सेल के तहत चित्रकला तथा निबंध प्रतियोगिताओं का किया आयोजन
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 28 फरवरी। घनसाली के बालगंगा महाविद्यालय सेंदुल केमर में विज्ञान दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना व स्वीप सेल के तहत चित्रकला तथा निबंध प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा सहयोग किया गया।

कॉलेज में विज्ञान दिवस के अवसर पर प्राचार्य डॉ0 बीसी उनियाल ने कहा कि सीवी रमन के आदर्शों को सभी बच्चों को अपनाना चाहिए जिससे उनका भविष्य उज्ज्वल हो सके । अजीम प्रेमजी जी फाउंडेशन के सौरभ जी व अनिल ने बच्चों को विज्ञान व सूचना तकनीकी की जानकारी देते हुए कहा कि आज का युग तकनीकी व सूचना क्रांति का युग है जिसमे सभी युवाओ को बढ़चढ़ कर कार्य करना होगा । युवाओ को समय की मांग के अनुरूप नए नए शोध करने होंगे।

निबंध प्रतियोगिता में आरती ममगाईं प्रथम, संजना रावत दूसरे तथा नीतू तीसरे स्थान पर रहे। वहीं चित्रकला में शाक्षी, प्रथम, अंकिता दूसरे व रबीना तीसरे स्थान पर रही।

इस अवसर पर सेवा योजना प्रभारी डॉ0 अर्चना कुनियाल, डॉ0 मुकेश नैथानी, डॉ0 बद्रीश बडोनी, सरिता बहुगुणा, सोना जितेंदर डोभाल, उनियाल, अनिल, व्रजेश सैनी, गणेश आदि उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories