Ad Image

यहां “समान नागरिक संहिता” पर हुई परिचर्चा

यहां “समान नागरिक संहिता” पर हुई परिचर्चा
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 6 फरवरी 2024। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में प्राचार्य प्रो पुष्पा नेगी जी की अध्यक्षता में महाविद्यालय सभागार में “समान नागरिक संहिता” (UCC) पर परिचर्चा आयोजित की गई। प्राचार्य प्रो पुष्पा नेगी द्वारा उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रस्तुत “समान नागरिक संहिता” कानून के पहलुओं पर विस्तृत व्याख्यान दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ दिनेश कुमार वर्मा एवं डॉ हेमलता नौटियाल द्वारा किया गया।
महाविद्यालय के प्राध्यापकों द्वारा सम्मान नागरिक संहिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
महाविद्यालय कैरियर काउंसिलिंग समिति, एन एस एस, रोवर्स एंड रेंजर्स के संयुक्त तत्वावधान में परिचर्चा आयोजित की गई। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रध्यापको,कर्मचारियों एवं छात्र -छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के मार्गदर्शन हेतु महाविद्यालय द्वारा गूगल फॉर्म तैयार किया गया है। जिससे छात्र-छात्राओं के ज्ञान में वृद्धि होगी।

इस अवसर पर छात्र संघ अध्यक्ष श्री युवराज शाह, कु. निकिता नेगी, कु. स्नेहा भट्ट,रजत सेमवाल,दीपक शर्मा, कु. कनक नेगी, प्रदीप सिंह भंडारी आदि छात्र -छात्राएं तथा प्राध्यापकों में डॉ रजनी गुसाईं, डॉ पदमा वशिष्ठ, डॉ प्रीति शर्मा, डॉ बी डी एस नेगी, डॉ कामिनी पुरोहित, डॉ कमलेश पांडे, डॉ प्रदीप पेटवाल, डॉ सोबन सिंह कोहली, श्रीमती रेखा कुकरेती, अमित कुमार,मनवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories