50 प्रतिशत से कम हुए मतदान केंद्रों वाले गांव में मतदाताओं को जागरुकता हेतु निर्वाचन समिति का डोर डोर सम्पर्क

50 प्रतिशत से कम हुए मतदान केंद्रों वाले गांव में मतदाताओं को जागरुकता हेतु निर्वाचन समिति का डोर डोर सम्पर्क
Please click to share News

मत दाताओं को शत प्रतिशत मतदान हेतु दिलवाई जा रही है शपथ

(घनसाली से लोकेन्द्र जोशी की रिपोर्ट)
टिहरी गढ़वाल 15 फ़रवरी । प्रदेश भर शत प्रतिशत मतदान हेतु मत दाताओं को जागरूक करवाए जाने, राज्य निर्वाचन की ओर से, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित के दिशा निर्देशन पर सघन जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। जो 15 फ़रवरी से 29 फ़रवरी तक गांव गांव में निर्वाचन समिति के माध्यम से जारी रहेगा।

आपको बताते चलें जिन मतदान केन्द्रों पर वर्ष 2019 में 50 प्रतिशत से कम मतदान हुआ, उन मातादान केन्द्रों पर मतदाता जागरूकता अभियान शूरू किया गया है और शत प्रतिशत सफल मतदान हेतु मतदाताओं को जागरुक किए जाने हेतु शपथ दिलाई जा रही है।

इस बात की जानकारी देते हुए तहसीलदार बलगंगा रणवीर सिंह पंवार ने बताया कि 50 प्रतिशत से कम, मतदान वाले बूथों पर शत प्रतिशत मतदान करवाए जाने हेतु पर बूथ स्तर मतदाता जागरूकता अभियान शूरू किया गया है तथा मतादाताओं को शपथ दिलवाई जा रही है।
मतदाता जागरुक अभियान हेतु विधानसभा घनसाली के अन्तर्गत तहसील घनसाली एवं ताहसील बालगंगा में गठित निर्वाचन समिति से जुड़े सभी बी.एल.ओ.,सुपर वाइजर, राजस्व निरीक्षक एवं राजस्व उप निरीक्षक ग्राम पंचायत बिकास अधिकारी के आलावा निर्वाचन कार्यों में अपना योगदान देने वाले शिक्षकों के द्वारा जन प्रतिनिधियों के सहयोग से बूथ लेबल पर मत दाताओं को जागरूक किए जाने हेतु सहयोग लिया जा रहा है। तथा ग्राम पंचायत स्तर पर घर घर जा कर,मतदाताओं को शपथ दिलाई जा रही है। तहसीलदार रणवीर सिंह पंवार ने कहा कि तहसील बालगंगा में निर्वाचन समिति इस व्यापक अभियान में जी जान से जुट कर लक्ष्य पूरा कराने में हर स्तर मत दाताओं से सम्पर्क कर, उन्हे शपथ दिलाने का कार्य शूरू कर दिया है। जो कि 29 फरवरी तक जारी रहेगा।
दूसरी ओर जनपद टिहरी गढ़वाल की घनसाली तहसील में नायब तहसीलदार घनसाली महेशा शाह के द्वारा तहसील परिसर में मतदाताओं को जागरुकता हेतु वोटिंग मशीन के माध्यम से मतदान की जानकारी दी गई। तथा आगामी आसान चुनाव में शत प्रतिशत मतदान हेतु मतदाताओं का आह्वान किया गया।
मतदाता जागरुकता कार्यक्रम में तहसीलदार बालगांगा रणवीर सिंह पंवार, पूर्व प्रधानाचार्य श्री कुंवर सिंह रावत,, ऐडवोकेट पुरषोत्तम बिष्ट, नायब तहसीलदार महेशा शाह, केशर सिंह,प्रधान जखाणा , नरेन्द्र सजवाण विजय सिंहभण्डारी एडवोकेट लोकेन्द्र जोशी,, रजिस्ट्रार कानूनगो आर.के.गडोही , ई .वी .एम. प्रशिक्षण केन्द्र इंचार्ज सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories