एसएसटी टीम और चंबा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान पकड़ी करीब साढ़े 6 लाख के जेवरात और नकदी

एसएसटी टीम और चंबा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान पकड़ी करीब साढ़े 6 लाख के जेवरात और नकदी
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 22 मार्च। आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन ओर क्षेत्राधिकारी नई टिहरी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष चम्बा के नेतृत्व में कल दिनांक 21.03.2024 की रात्रि को SST टीम ओर चंबा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान कृष्णा तिराहा चम्बा में एक वेगनार कार संख्या UK07FG 2214 को रोककर चेक किया गया तो वाहन से एक बैग से करीब 7.088 कि.ग्रा. चांदी जिसका बाजारी मूल्य करीब 5,56,408/- रुपए और 90,000/- रुपए की नकदी बरामद हुई। वाहन चालक से नाम पता पूछते हुए उक्त नकदी और आभूषण के संबंध में जानकारी की गई तो चालक ने अपना नाम पंकज कुमार गुप्ता पुत्र सुरेंद्र कुमार गुप्ता निवासी 6 नंबर पुलिया रिंग रोड मसूरी बाय पास रोड, थाना रायपुर देहरादून बताया। वाहन से बरामद आभूषण और नकदी के संबंध में चालक पंकज कुमार गुप्ता उपरोक्त संतोषजनक जवाब न देने और मौके पर कोई प्रामाणिक साक्ष्य भी नहीं दिखा सके जिस पर मौके पर पंकज गुप्ता उपरोक्त को कारण बताकर कि बिना उचित दस्तावेज के आपके द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 के दिशा निर्देश के विरुद्ध नकदी और आभूषण लाई जा रही है, जिसका आगामी चुनाव में दुष्प्रयोग होने की संभावना न हो चालक को कारण बताकर मौके पर ही बरामद आभूषण और नकदी जब्त कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।

अभियुक्त से चांदी करीब 7.088 कि.ग्रा.(बाजारी मूल्य करीब 5,56,408/ – रुपए और नकदी 90000 (नब्बे हजार रुपए) बरामद किए गए।

पुलिस टीम में एल एस बुटोला थानाध्यक्ष चंबा, अपर उ.नि. राकेश राणा SST Team प्रभारी का. हरेंद्र, का. विजयपाल, आईटीबीपी कर्मी शामिल रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories