चार बेद अठारह पुराणों में श्रीमद्भभागवत पुराण की कथा मात्र सुनने से जीवन का कल्याण हो जाता है-राकेश राणा

चार बेद अठारह पुराणों में श्रीमद्भभागवत पुराण की कथा मात्र सुनने से जीवन का कल्याण हो जाता है-राकेश राणा
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 4 मार्च । प्रतापनगर प्रखंड के पट्टीउपली रमोली के कंडियाल गाँव में पंडित राजमोहन डिमरी परिवार द्वारा अपनी दिवंगत माताजी पिताजी एवं पितरों की सद्गति के लिए श्रीमदभागवत कथा महापुराण के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहां की श्रीमद भागवत महापुराण की कथा मात्र सुनने से ही जीवन धन्य हो जाता है।

उन्होंने डिमरी परिवार को बधाई देते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत कथा करने से 21 पीढियों का उद्धार हो जाता है। 84 लाख योनियों के बाद मानव जीवन मिलता है इसको नित्य नियम कर्म धर्म के साथ जीना चाहिए।

श्रीमद् भागवत कथा करने और सुनने से जीवन का उद्धार होता है तब चाहे सतयुग रहा हो द्वापर युग रहा हो या त्रेतायुग रहा हो या आज कलयुग के प्रथम चरण में हो सभी युगों में सनातन धर्म के अठारह पुराणों में श्रीमद् भागवत महापुराण का अपना अलग स्थान है
व्यासपीठ पर विराजमान पूज्य पाद दसरथ प्रसाद भट्ट साहित्याचार्य जी महाराज ने श्रीमद भागवत कथा का मानव जीवन मे महत्व को समझाया।

कथा आयोजक पंडित राजमोहन डिमरी मदन मोहन डिमरी, राजमोहन डिमरी, संतोष मोहन डिमरी रोशन डिमरी,चंद्रशेखर डीमरी ,राधा कृष्ण दिमें,चन्द्र मोहन , विमलेश चमोली द्वारा आगन्तुकों का फूलमालाओं की वर्षा कर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवी सिंह पवार,शूरवीर सिंह कड़ियाल, डॉक्टर राजपाल कंडियाल, यशपाल सिंह कंडियाल पू. क्षेत्र पंचायत सदस्य, श्री धनपाल सिंह पँवार ,श्री राजवीर सिंह कण्डियाल जी -पू. प्राधान कण्डियाल,कण्डियाल गाँव,श्री लीला कमाटी के आचार्य श्री रामचन्द्र नौटियाल जी ,श्री भगवान सिंह पवार ,सतपाल सिंह रावत ,रोशन लाल क्षेत्र पंचायत सदस्य भूरा सिंह कलुडा,संकर सिनवः रावत, भोलाराम शास्त्री ,श्रीमती राखी राणा, सहित सैकड़ों लोग कथा उपस्थित थे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories