प्रदेश में पांच लोकसभा सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण: 55 प्रत्याशी मैदान में

प्रदेश में पांच लोकसभा सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण: 55 प्रत्याशी मैदान में
Please click to share News

देहरादून 30 मार्च। प्रदेश में पांच लोकसभा सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण हो गई है, लेकिन अल्मोड़ा सीट से एक उम्मीदवार ने अपना नाम वापस ले लिया है। पूरे प्रदेश की पांच लोकसभा सीट में से केवल एक सीट अल्मोड़ा से निर्दलीय उम्मीदवार श्री अर्जुन कुमार देव ने अपना नामांकन वापस लिया है।

अब प्रदेश की पांच लोकसभा निर्वाचन सीटों पर कुल 55 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। टिहरी सीट पर 11, पौड़ी गढ़वाल पर 13, अल्मोड़ा में 7, नैनीताल में 10 और हरिद्वार में 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।

इसके अलावा, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एग्जिट पोल के नतीजों का प्रकाशन और प्रसारण करना चुनाव प्रक्रिया के दौरान पूर्णतः प्रतिबंधित होगा। यह प्रतिबंध 19 अप्रैल 2024 से 1 जून 2024 तक लागू होगा। इसके अतिरिक्त, मतदान समाप्ति के 48 घंटे पहले ओपिनियन पोल करना और नतीजों का प्रकाशन और प्रसारण भी प्रतिबंधित होगा।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories