चारधाम यात्रा के दौरान जन सुविधाएं सुनिश्चित किए जाने हेतु टीमों का किया गठन

चारधाम यात्रा के दौरान जन सुविधाएं सुनिश्चित किए जाने हेतु टीमों का किया गठन
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 29 अप्रैल, 2024 । जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के मार्गदर्शन में जनपद टिहरी गढ़वाल में चारधाम यात्रा को सुगम एवं सफल बनाने हेतु विभिन्न विभागों द्वारा अपने अपने स्तर से कार्य किए जा रहे हैं।

जिलाधिकारी द्वारा चारधाम यात्रा के दृष्टिगत यात्रा मार्गो पर अवस्थित व्यवसायिक होटल/ढाबों आदि में भोजन/आवासीय सुविधा के रेट प्रदर्शित करवाए जाने, समय-समय पर उनका पर्यवेक्षण किए जाने तथा यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले पेट्रोल पंपों में निःशुल्क जन सुविधाओं की व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने हेतु टीमों का गठन किया गया हैं।

जिलाधिकारी द्वारा चंबा क्षेत्र अंतर्गत, देवप्रयाग/कीर्तिनगर क्षेत्र अंतर्गत, ढालवाला/गजा क्षेत्र अंतर्गत, कैंपटी क्षेत्र अंतर्गत, नैनबाग क्षेत्र अंतर्गत तथा कंडीसौड़ क्षेत्र अंतर्गत निरीक्षण हेतु टीम गठित कर संबंधित अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्रों में अनिवार्य रूप से निरीक्षण कर अनुपालन आख्या 8 मई तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही टीम के अधिकारियों को यात्रा अवधि में नियमित निरीक्षण करने तथा जिला पूर्ति अधिकारी को प्रतिदिन की रिपोर्ट से अवगत कराने को कहा गया है, ताकि चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं एवं यात्रियों को कोई असुविधा न हो।

चंबा क्षेत्र अंतर्गत निरीक्षण हेतु टीम में उप जिलाधिकारी टिहरी द्वारा नामित अधिकारी, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी टिहरी, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी जिला पूर्ति कार्यालय तथा बाट माप निरीक्षक टिहरी रहेंगे। देवप्रयाग/कीर्तिनगर क्षेत्र अंतर्गत उप जिलाधिकारी देवप्रयाग/कीर्तिनगर द्वारा नामित अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेन्द्रनगर, बाट माप निरीक्षक टिहरी और पूर्ति निरीक्षक देवप्रयाग/कीर्तिनगर रहेंगे।

ढालवाला/गजा क्षेत्र अंतर्गत उप जिलाधिकारी नरेन्द्रनगर द्वारा नामित अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेन्द्रनगर, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी गूलर/नरेन्द्रनगर और बाट माप निरीक्षक टिहरी रहेंगे। कैंपटी क्षेत्र अंतर्गत उप जिलाधिकारी धनोल्टी द्वारा नामित अधिकारी, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी टिहरी, बाट माप निरीक्षक टिहरी एवं पूर्ति निरीक्षक कैंपटी रहेंगे। नैनबाग क्षेत्र अंतर्गत उप जिलाधिकारी धनोल्टी द्वारा नामित अधिकारी, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी टिहरी, बाट माप निरीक्षक टिहरी और पूर्ति निरीक्षक नैनबाग रहेंगे। कंडीसौड़ क्षेत्र अंतर्गत निरीक्षण हेतु टीम में उप जिलाधिकारी कण्डीसौड/टिहरी द्वारा नामित अधिकारी, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी टिहरी, बाट माप निरीक्षक टिहरी और पूर्ति निरीक्षक, कण्डीसौड रहेंगे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories