भाजपा ने उत्साह और उमंग के साथ मनाया 44वां स्थापना दिवस

भाजपा ने उत्साह और उमंग के साथ मनाया 44वां स्थापना दिवस
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 6 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी के 44वां स्थापना दिवस जिला कार्यालय नई टिहरी में बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। भाजपा द्वारा अयोजित गोष्ठी के मुख्य वक्ता जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल ने बताया कि भाजपा की स्थापना 6 अप्रैल 1980 को हुई थी जो आज विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है। सबल, सक्षम, सशक्त, सुसंगठित भारत के निमार्ण के भाव के निमित जनसंघ से लेकर बीजेपी तक का सफर आज फलीभूत होकर विश्व को मार्ग दर्शन देने का कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि हम हर साल स्थापना दिवस समारोह को मनाते हैं और मां भारती के सम्मुख संकल्प लेते हैं कि हम रहें न रहें परन्तु मां भारती का सम्मान में ऊंचा रहना चाहिए। आज डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, अटल बिहारी वाजपेई की सोच को सकारात्मक रूप से मोदी भाई आगे बढ़ा रहें हैं। अपने वक्तव्य में मुख्य अतिथि विधायक किशोर उपाध्याय ने अपने संबोधन कहा कि धारा 370 हो या राम मन्दिर का भव्य निमार्ण, ऑल वेदर रोड़ परियोजना, स्वास्थ, जल, जमीन, सुरक्षा आदि अनेकों पहलुओं पर धरातल पर कार्य दिख रहा है। आम जन मानस की सोच बदली है उन्होनें भाजपा की विचारो को अपनी मोहर लगाई है। निसंदेह 2047 मे भारत विश्व की सबसे बड़ी ताकत होगा। गोष्ठी को ब्लॉक प्रमुख जाखनीधार सुनीता देवी, विनोद रतूड़ी, मस्ता सिंह नेगी, सुभाष रमोला, दिनेश धनाई, दिनेश डोभाल, खेम सिंह चौहान, राजेंद्र जुयाल, उदय रावत ने भी अपने विचार रखे।

गोष्ठी में देवेंद्र बेलवाल, सोहन लाल खंडेवाल, गोविन्द रावत, विजय कठेत, उर्मिला राणा, विमला खनका, लीला मखलोगा, सरोज बहुगुणा, डॉक्टर प्रमोद उनियाल, अनिता पैनुली, उर्मिला विजलवान, राजेंद्र डोभाल, आनंदी नेगी, अनिता कंडियाल, अनुसूया नौटियाल, रवींद्र सेमवाल, गोपी राम चमोली, गौरव गुसाईं, विनीत उनियाल, नीरज गिरी, गोविंद बिष्ट, मनीषा पंवार, असगर अली, तौफिक अहमद, राजेश ड्यूंडी, बलवीर नेगी, रमेश रतूड़ी, भारती सेनवाल, जयेंद्र पंवार, राहुल विजलवान आदी भाजपाई उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories