मतदान प्रतिशत में वृद्धि हेतु स्वीप गतिविधियाँ आयोजित

मतदान प्रतिशत में वृद्धि हेतु स्वीप गतिविधियाँ आयोजित
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 06 अप्रैल, 2024। आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन, 2024 के दृष्टिगत मतदान प्रतिशत में वृद्धि हेतु विभिन्न विभागों के माध्यम से स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही है।

शनिवार को जिला महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वाधान में जनपद के विभिन्न विकसखण्ड क्षेत्रान्तर्गत आंगनबाडी कार्यकत्रियों/सहायिकाओं द्वारा कार्यक्रम किये गये। बाल विकास परियोजना हिण्डोलाखाल आंगनवाडी सहायिकाओं द्वारा स्कूलों व घरों में जाकर मतदान जागरूकता कार्यक्रम किया गया। लक्ष्मोली गांव हिण्डोलाखाल में घर-घर जाकर स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदान के लिए परिवारों को जागरूक किया गया। शिवपुरी (नरेन्द्रनगर) में घर घर जाकर स्वीप गतिविधियों की गई तथा ग्राम होल्टा गांव में स्वीप के अर्न्तगत मतदान हेतु गांव वालों को शपथ दिलायी गई। ओडाधार चकरेडा (नरेन्द्रनगर) में घर-घर जाकर परिवार के लोगों से मतदान हेतु अपील की गई तथा मतदान शपथ दिलायी गयी। बाल विकास परियोजना कीर्तिनगर के उड़ाना में आगनवाड़ी सहायिका द्वारा घर-घर जाकर मतदान हेतु लोगों को जागरूक किया गया।
नेहरू युवा केन्द्र के स्वंय सेवक द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरूक किया गया तथा
मतदान हेतु शपथ दिलाई गई। पंचायती राज विभाग द्वारा ग्राम पंचायत मलेथा में महिला चौपाल लगाकर महिलाओं को शपथ दिलाई गई। इसी क्रम में खेल विभाग द्वारा पूर्णानन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम मुनि की रेती में बालक- बालिका खो-खो प्रतियोगिता आयोजित की गई तथा खिलाड़ियों को मतदान की शपथ दिलाई।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories