ट्रोला और सूमो की टक्कर में 10 यात्री घायल

ट्रोला और सूमो की टक्कर में 10 यात्री घायल
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 22 मई 2024। आज सुबह 5:00 बजे कीर्तिनगर क्षेत्र के बागवान में स्थित आकांक्षा होटल के सामने एक गंभीर सड़क दुर्घटना घटित हुई। ऋषिकेश की ओर से आ रहे ट्रोला (नंबर PB13BR4640) और टैक्सी सूमो (नंबर UA07M5229) की आमने-सामने की टक्कर में सूमो में सवार 10 यात्री घायल हो गए।

घायलों को तुरंत कीर्तिनगर पुलिस द्वारा 108 एंबुलेंस सेवा के माध्यम से श्रीकोट हॉस्पिटल श्रीनगर पहुंचाया गया। घायलों का विवरण निम्न प्रकार है:

  1. अजय पुत्र लेखूं मल, ग्राम जूना, ओल्ड बालेज, अहमदाबाद, उम्र 47 वर्ष
  2. सोनिया पुत्री अजय, निवासी उपरोक्त, उम्र 17 वर्ष
  3. काजल पत्नी अजय, निवासी उपरोक्त, उम्र 22 वर्ष
  4. मोहित पुत्र अजय, निवासी उपरोक्त, उम्र 22 वर्ष
  5. प्रिया पत्नी अरुण, निवासी दिल्ली, उम्र 21 वर्ष
  6. यूबी पुत्री अरुण, उम्र 3 वर्ष, निवासी उपरोक्त
  7. अरुण पुत्र नामालूम (प्रिया का पति), उम्र 37 वर्ष, निवासी दिल्ली
  8. एकांत राठौर पुत्र रामपाल राठौर, निवासी गाजियाबाद, उम्र 25 वर्ष
  9. जितेंद्र पुत्र हंसी लाल, निवासी मथुरा, उम्र 24 वर्ष
  10. रोहित पुत्र कालीचरन, निवासी नामालूम, उम्र 23 वर्ष
  11. सेमुअल मसीह पुत्र सुरजीत मसीह, निवासी गुमानी वाला, ऋषिकेश, उम्र 25 वर्ष (चालक टाटा सूमो)

ट्रोला चालक की पहचान हरि नारायण पुत्र राम लखन, निवासी ग्राम इजुरा खुर्द, थाना सुल्तानपुर घोष, जिला फतेहपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 31 वर्ष के रूप में की गई है। सभी घायल व्यक्तियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की जा रही है और दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories