स्वयं सहायता समूह ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं-मयूर दीक्षित

स्वयं सहायता समूह ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं-मयूर दीक्षित
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 22 मई, 2024 । जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के नेतृत्व में टिहरी गढ़वाल में ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज नगर पालिका परिषद् कम्युनिटी हॉल में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समूह/सहकारिता/व्यक्तिगत उद्यमियों को उत्पाद पैकेजिंग, लेबलिंग, एफ.एस.एस.ए.आई. पंजीकरण, उद्यम स्थापना, वैधानिक औपचारिकताओं एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी देना था।

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल, मयूर दीक्षित ने कहा कि स्वयं सहायता समूह ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में खाद्य सुरक्षा, उद्यम पंजीकरण, पैकेजिंग, लेबलिंग और रोजगार परक योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। उन्होंने समूहों को पैकेजिंग और लेबलिंग पर विशेष ध्यान देने और मूल्यवान उत्पादों पर फोकस करने का सुझाव दिया।

कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूहों और व्यक्तिगत उद्यमियों ने अपने अनुभव साझा किए। जिलाधिकारी ने इन समूहों के अनुभव अन्य समूहों के साथ साझा करने के निर्देश दिए।

ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना (REAP) के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने एफएसएसएआई पंजीकरण, पैकेजिंग, लेबलिंग, उद्यम पंजीकरण, लाइसेंसिंग, ट्रेडमार्क, मिलेट्स उत्पादन, प्रसंस्करण, और जीएसटी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के बारे में तकनीकी प्रशिक्षण दिया। इसके साथ ही, उद्योग विभाग, खादी ग्रामोद्योग, उरेडा, कृषि, पशुपालन, नाबार्ड और विभिन्न बैंकों की योजनाओं की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में पीडी डीआरडीए योगेश उपाध्याय, डीडीओ मो. असलम, सीएओ अभिलाषा भट्ट, सीवीओ आशुतोष जोशी, एलडीएम मनीष मिश्रा और अन्य अधिकारी, विशेषज्ञ, और स्वयं सहायता समूहों के सदस्य उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories