पालिका पिक्चर हॉल बौराडी में कल सहजयोग कार्यक्रम का आयोजन
टिहरी गढ़वाल। कल 1 दिसंबर 2024 को बौराड़ी स्थित पालिका पिक्चर हॉल में सहजयोग का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन सुबह 11:00 बजे से प्रारंभ होगा, जिसमें सहजयोग के माध्यम से निःशुल्क आत्मसाक्षात्कार प्रदान किया जाएगा।
कार्यक्रम में सहजयोग की सरल और प्रभावी विधियों का प्रदर्शन किया जाएगा, जिससे प्रतिभागी अपने भीतर की आंतरिक शक्ति को जागृत कर सकें। आत्मसाक्षात्कार के इस अनोखे अवसर पर उपस्थित लोग ध्यान के माध्यम से शांति, संतुलन और चैतन्य का अनुभव कर पाएंगे। यह कार्यक्रम हर आयु वर्ग के लोगों के लिए निःशुल्क है और इसमें भाग लेने के लिए किसी पूर्व तैयारी की आवश्यकता भी नहीं है।
बताते चलें कि रुड़की से आई 25 सहजी भाई-बहनों की टीम चंबा , नई सेंटर के साथ मिलकर 28 नवंबर से लगातार विभिन्न स्कूलों, बस्तियों और गांवों में जाकर सहजयोग के माध्यम से लोगों को आत्मसाक्षात्कार प्रदान कर रही है। इस अभियान के तहत अब तक सैकड़ों लोगों के जीवन में आध्यात्मिक जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन का संचार हुआ है।
सहजयोग की यह पद्धति न केवल व्यक्तिगत शांति और आनंद प्राप्त करने में मदद करती है, बल्कि सामूहिकता और सामाजिक समरसता को भी बढ़ावा देती है। कार्यक्रम आयोजकों का मानना है कि अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता इस प्रयास को सफल बनाएगी और समाज में सकारात्मक बदलाव का आधार बनेगी।
आयोजन समिति ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि कल 1 दिसंबर को पालिका पिक्चर हॉल में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में अवश्य भाग लें और अपने परिवार और मित्रों को भी साथ लेकर आएं। आत्मज्ञान प्राप्त करने के इस अवसर को न चूकें और सहजयोग के माध्यम से अपनी आंतरिक यात्रा की शुरुआत करें।