टिहरी पुलिस ने 22वीं प्रादेशिक प्रतियोगिता में झटके दो स्वर्ण पदक
टिहरी गढ़वाल। हरिद्वार (पुलिस लाइन) में 27 से 29 नवंबर 2024 तक आयोजित 22वीं प्रादेशिक अंतर्जनपदीय/वाहिनी वैज्ञानिक अनुसंधान, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, एंटी-सबोटाज कंप्यूटर एवं स्वान प्रतियोगिता में टिहरी पुलिस ने दो स्वर्ण पदक जीतकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आयुष अग्रवाल के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में टिहरी गढ़वाल के प्रतिभागियों ने वैज्ञानिक अनुसंधान प्रतियोगिता के अलग-अलग इवेंट्स में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
फिंगरप्रिंट इवेंट में निरीक्षक सदानंद पोखरियाल और लॉ एंड एक्ट इवेंट में उपनिरीक्षक जोगेंद्र यादव ने स्वर्ण पदक अर्जित कर जिले का गौरव बढ़ाया। अधिकारियों ने इस सफलता पर प्रतिभागियों की प्रशंसा की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।