Ad Image

उत्तरकाशी की पहली महिला पुलिस अधीक्षक, श्रीमती सरिता डोबाल ने संभाला कार्यभार

उत्तरकाशी की पहली महिला पुलिस अधीक्षक, श्रीमती सरिता डोबाल ने संभाला कार्यभार
Please click to share News

उत्तरकाशी, 30 नवम्बर 2024: उत्तरकाशी जनपद की नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक, श्रीमती सरिता डोबाल ने आज कार्यभार संभाला। राज्य गठन के बाद वह इस जनपद की 19वीं पुलिस अधीक्षक तथा पहली महिला पुलिस अधीक्षक हैं। कार्यभार ग्रहण करने से पहले, उन्होंने उत्तरकाशी स्थित विश्वनाथ मंदिर में बाबा काशी विश्वनाथ की पूजा अर्चना की और आशीर्वाद लिया।

चार्ज लेने के बाद, श्रीमती डोबाल ने पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी में पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की, जिसमें जनपद की कानून व्यवस्था, अपराध, सुरक्षा और पुलिस व्यवस्थाओं पर फीडबैक लिया गया। उन्होंने बताया कि वह जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत करने और अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगी।

श्रीमती डोबाल ने कहा, “जनता की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी, साथ ही महिला सुरक्षा, साइबर अपराध और नशे की रोकथाम के मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।” उन्होंने यह भी कहा कि जनता और पुलिस के बीच विश्वास को बढ़ाना उनकी मुख्य प्राथमिकताओं में शामिल है।

उनकी इस प्रतिबद्धता से यह उम्मीद जताई जा रही है कि उत्तरकाशी पुलिस प्रशासन में सकारात्मक बदलाव आएगा और जनसुरक्षा के मुद्दे पर नये दिशा-निर्देश मिलेंगे।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories