अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर गेंवली में जागरूकता गोष्ठी आयोजित

टिहरी गढ़वाल। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जाखणीधार ब्लॉक के गेंवली देवल में राड्स संस्था ने नई उमंग कृषक उत्पादक संगठन स्वायत्त सहकारिता के सहयोग से एक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में महिलाओं के अधिकार, कर्तव्यों और केंद्र एवं राज्य सरकार की महिला उत्थान योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
शनिवार को गेंवली पंचायत घर में आयोजित इस गोष्ठी का शुभारंभ जाखणीधार की ब्लॉक प्रशासक सुनीता देवी ने बुजुर्ग महिलाओं को बैच पहनाकर सम्मानित करते हुए किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें महिलाओं के कल्याण और सशक्तिकरण के लिए कई योजनाएं चला रही हैं, जिनका लाभ उठाकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि अब महिलाओं को पंचायतों में 50% आरक्षण देने के बाद लोकसभा और विधानसभा में भी 33% आरक्षण का प्रावधान किया गया है, जिससे उन्हें बराबरी का अधिकार मिलेगा।
गोष्ठी में संस्था के समन्वयक जेपी बडोनी, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष सीताराम भट्ट, विजय हटवाल, ग्राम प्रशासक हर्षमणि सेमवाल, बालकृष्ण भट्ट, कृष्णा भट्ट सहित अन्य वक्ताओं ने भी महिलाओं को उनके अधिकारों और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर सोहन सिंह पंवार, शोभाराम भट्ट, शांति भट्ट, हरीश रमोला, शीतल बिष्ट, विनीता सेमवाल, गुड्डी देवी, ममता, जमुना, सरिता, राजेश्वरी, बीना, सोना, सुंदरी, विमला, रेखा, करिश्मा, सुशीला, देवेश्वरी समेत अनेक महिलाएं एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।