Ad Image

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ता कदम, ‘शराब नहीं संस्कार’ मुहिम को सराहना

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ता कदम, ‘शराब नहीं संस्कार’ मुहिम को सराहना
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर चंबा ब्लॉक के ढरसाल गांव और जाखणीधार ब्लॉक के गेंवली गांव में महिलाओं के उत्साह और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए विशेष आयोजन किए गए। ग्रामीण क्षेत्र विकास समिति रानीचौरी की पहल पर आयोजित इन गोष्ठियों में महिलाओं के सशक्तीकरण और स्वरोजगार के अवसरों पर गहन चर्चा हुई।

गेंवली गांव में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत ब्लॉक प्रशासक सुनीता देवी ने की। उन्होंने महिलाओं को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए उनसे इनका अधिकतम लाभ उठाने की अपील की। साथ ही, उन्होंने महिलाओं को स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रेरित किया, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें।

इस अवसर पर सुनीता देवी ने ग्रामीण क्षेत्र विकास समिति के अध्यक्ष सुशील बहुगुणा द्वारा संचालित ‘शराब नहीं संस्कार’ अभियान की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह पहल समाज में सकारात्मक बदलाव ला रही है और लोग इसे पूरे उत्साह के साथ अपना रहे हैं। कार्यक्रम में एफपीओ के अध्यक्ष सीताराम भट्ट ने भी महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

गोष्ठी में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया और पूरे जोश के साथ इस विशेष दिन को मनाया। इस अवसर पर ग्राम प्रशासक हर्षमणि सेमवाल, कृष्णा देवी, रेखा देवी, रजनी देवी, संस्था की सचिव कुंभीबाला भट्ट, लक्ष्मी बहुगुणा, सुषमा देवी, रीता देवी, शैला देवी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। महिलाओं ने अपने अनुभव साझा किए और संकल्प लिया कि वे आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ते हुए समाज में बदलाव लाने में योगदान देंगी।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories