भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल- कांग्रेस

भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल- कांग्रेस
Please click to share News

प्रवासी बहिनों के लिए  कांग्रेस की “गरिमा मिशन” योजना की शुरुआत

गढ़ निनाद न्यूज़* 30 मई 2020।

नई टिहरी: कांग्रेस ने भाजपा की केंद्र सरकार की नाकामियों को लेकर आज काला दिवस मनाया। कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शांति भट्ट ने कहा कि भाजपा सरकार के 6 साल का कार्यकाल पूरा हो गया है। लेकिन इन 6 वर्षों में केवल नाकामी ही हाथ लगी है। कहा कि आज पूरे देश में कोरोना की महामारी तेजी से फैल रही है। प्रधानमंत्री जी ने जो फैसला आज लिया है वह अगर पहले लिया होता तो आज स्थिति बेक़ाबू नहीं होती।

भट्ट ने हिंदी पत्रकारिता दिवस पर पत्रकारों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि आज तिलाड़ी कांड की वर्षी भी है। आज ही के दिन तिलाड़ी के मैदान में अपने हकहकूकों को लेकर पंचायत कर रहे निहत्थे ग्रामीणों को गोलियों से भूना गया। इस कांड को तिलाड़ी ढंडक और गढ़वाल के जलियांवाला बाग कांड के नाम से भी जाना जाता है। शहीदों को नमन करते हुए याद किया।

उन्होंने भाजपा की विदेश नीति पर भी सवाल खड़े करते कहा कि आज पड़ोसी देशों के साथ हमारे रिश्ते खराब हो रहे हैं, नेपाल तक हमे आँखें दिखा रहा है। कहा कि यह सरकार घोटाले दर घोटाले कर रही है। यहां तक कि कोरोना काल मे पीपीई किटों तक में भी घोटाले किए जा रहे हैं। कहा कि कोरोना संकट में भाजपा का कोई सांसद, विधायक नहीं दिखाई दे रहे हैं। भट्ट ने कहा कि सतपाल महाराज, मदन कौशिक से कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिलते हैं, उन लोगों को तो क्वारेन्टीन किया जाता है पर इन नेताओं को नहीं, क्या भाजपा वाले कोरोना प्रूफ हैं? इनका भी टेस्ट होना चाहिए।

भट्ट ने कहा कि आदरणीय सोनिया गांधी जी ने “गरिमा मिसन” नाम से उन गरीब मजदूर बहनों के लिए योजना चला रही हैं जिसके तहत इन बहिनों को सेनेटरी नैपकिन आदि वितरित किए जा रहे हैं। यह काम पार्टी की महिला विंग को सौंपा गया है। 

पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने सबसे पहले तिलाड़ी कांड के शहीदों को याद किया। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस कार्यकर्ता हाथों पर काली पट्टी बांध कर भाजपा की केंद्र सरकार के नाकामी भरे  6 साल पूरे होने पर काला दिवस मनाया है। कहा कि इन 6 सालों में कोई विकास नहीं हुआ, केवल घोटाले हुए। राणा ने कहा कि आज देश में कोरोना के बढ़ते संकट के लिए भाजपा ही दोषी है।

कहा कि भाजपा कहती है कि हमने 70 हजार मास्क, सेनेटाईज़र बांटे सूची दिखा दें किस किसको बांटे। राशन भी अपने अपने लोगों को दी। इस महामारी में भी स्वयं राजनीति कर रही है और उल्टे हम पर राजनीति का आरोप लगा रही है। जिले के स्वास्थ्य केंद्रों में कहीं मास्क,सेनेटाइज़र तक नहीं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर मास्क, सेनेटाइज़र ,थर्मल मशीनें तक बांटी। मजदूरों को भोजन,राशन बांटा, उसे भी बन्द करा दिया। 

कहा कि प्रतापनगर में भाजपा विधायक राहत सामग्री बांटते हैं तो वहां सोशल डिस्टनसिंग की धज्जियां उड़ाई जाती हैं। कहा कि हमारे वरिष्ठ नेता सूर्यकांत धस्माना जी कोरोना वार्ड में लोगों का हाल चाल पूछने जाते हैं,सोशलडिस्टनसिंग का खयाल रखते हैं फिर भी उन्हें क्वारेन्टीन कर दिया जाता है और जब भाजपा नेता जाते हैं तो उन्हें नहीं,क्या भाजपाई कोरोना प्रूफ हैं? उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं का कोरोना टेस्ट होना चाहिए।

इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष आनन्द सिंह बेलवाल, शहर अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल, मुशर्रफ अली, बिजल दास, खुशीलाल, कौशल्या पांडेय, अमित चमोली, सभासद सतीश चमोली आदि उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories