छात्रवृत्ति घोटाले में जीत मणि भट्ट गिरफ्तार

छात्रवृत्ति घोटाले में जीत मणि भट्ट गिरफ्तार
Please click to share News

छात्रवृत्ति घोटाले में जीत मणि भट्ट गिरफ्तार

नई टिहरी * गढ़ निनाद, 8 नवम्बर 2019

छात्रवृत्ति घोटाले में जिला समाज कल्याण विभाग टिहरी गढ़वाल के तत्कालीन कैम्प प्रभारी गिरफ्तार

माननीय उच्च न्यायालय उत्तराखंड नैनीताल के आदेश अनुसार जनपद टिहरी गढ़वाल में *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय* के निर्देशन में  गठित एसआईटी टीम द्वारा जनपद में स्थित शैक्षणिक संस्थानों व कॉलेजों में वितरित की गई दशमोत्तर एससी एसटी ओबीसी छात्रवृत्ति की अनियमितताओं की जांच के उपरांत *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय टिहरी गढ़वाल*  के आदेश अनुसार एसआईटी सदस्य *उप निरीक्षक आशीष कुमार* द्वारा थाना मुनिकीरेती पर दिनांक 1.10.2019 को मुकदमा अपराध संख्या 132/ 2019 धारा 420, 406, 409, 467, 468, 471, 120बी आईपीसी बनाम स्वामी पूर्णानंद डिग्री कॉलेज ऑफ टेक्निकल एजुकेशन, समाज कल्याण विभाग आदि पंजीकृत कराया अभियोग की विवेचना *वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजीत कुमार* के  सुपुर्द की गई।

यह ख़बर: छात्रवृति घोटाले में गीताराम नौटियाल गिरफ्तार, घंटों की पूछताछ
भी पढ़े

अभियोग की विवेचना यह तथ्य प्रकाश में आए की स्वामी पूर्णानंद डिग्री कॉलेज ऑफ टेक्निकल एजुकेशन में वर्ष 2014-2015 में  61 एससी, एसटी, ओबीसी के छात्रों के ऐडमिशन फर्जी रूप से दिखाए गए उक्त छात्र कभी कॉलेज में नहीं आए हैं। जिन छात्रों के एडमिशन कॉलेज में दिखाए गए हैं। उन छात्रों द्वारा उसी समय अन्य स्थान से स्नातक करना प्रकाश में आया है। स्वामी पूर्णानंद डिग्री कॉलेज ऑफ टेक्निकल एजुकेशन  के प्रधानाचार्य, स्टाफ, मैनेजमेंट द्वारा समाज कल्याण विभाग के साथ मिलकर छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए कूट रचित दस्तावेज बनाकर आपराधिक षड्यंत्र रच सरकारी पैसे का गबन किया है। समाज कल्याण विभाग के टिहरी गढ़वाल कार्यालय के तत्कालीन कैम्प प्रभारी जीत मणि भट्ट द्वारा छात्र व छात्रााओं के भौतिक सत्यापन की गलत, कूटरचित रिपोर्ट बनाई। जिसके आधार पर छात्रों को छात्रावर्ती का पैसा गलत भुगतान किया गया।

आज दिनांक 08.11.2019 को थाना मुनि की रेती पुलिस द्वारा समाज कल्याण विभाग, टिहरी गढ़वाल के *तत्कालीन केम्प प्रभारी जीत मणि भट्ट पुत्र श्री नंद भट्ट निवासी ई ब्लॉक नई टिहरी* को इनके घर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। न्यायालय द्वारा 14 दिवस न्यायायिक हिरासत में भेजा गया।


Please click to share News

admin

Related News Stories