टिहरी बांध के सौदागरों होश में आओ: “टिहरी बांध की नीलामी बन्द करो”

टिहरी बांध के सौदागरों होश में आओ: “टिहरी बांध की नीलामी बन्द करो”
Tehri Dam Dealers Become Conscious: "Stop Tehri Dam Auction"
Please click to share News


नई टिहरी * गढ़ निनाद ब्यूरो, 27 नवंबर 2019

टीएचडीसी के विनिवेश(टिहरी बांध की नीलामी) के खिलाफ नई टिहरी चौक पर प्रतापनगर के पूर्व विधायक मा0 विक्रम सिंह नेगी जी के नेतृत्व में टिहरी के कांग्रेसजनों ने प्रधानमंत्री,उत्तराखंड के मुख्यमंत्री एवं टिहरी जिले के भाजपा विधायकों एवं सांसदों का पुतला दहन किया।

पूर्व विधायक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने आज टिहरी बांध को बेचने के खिलाफ आज प्रदेश भर में केन्द्र एवम प्रदेश सरकार का पुलता धन करने का निर्णय लिया है।
तत्पश्चात आगामी 2 दिसंबर को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह जी के नेतृत्व में टिहरी भागिरथीपुरम टीएचडीसी मुख्यालय में विशाल प्रदर्शन किया जाएगा इसके लिये आज कांग्रेस कार्यालय में विशाल प्रदर्शन की तैयारियों को लेकर बैठक की गई।

नेगी ने सभी से निवेदन किया कि टिहरी के सम्मान की लड़ाई लड़ने हेतु आगामी 2 दिसम्बर को “टिहरी चलो” कार्यक्रम में भाग लेने के लिए भागीरथी पुरम पहुंचने का कष्ट करें।लस अवसर पर शहर अध्यक्ष देवेंद्र नॉडियाल, पूर्व प्रमुख जगदम्बा रतूड़ी, साब सिंह सजवाण, नरेंद्र रमोला समेत कई लोग उपस्थित रहे।


Please click to share News
admin

admin

Related News Stories