मारुती कार दुर्घटना में तीन घायल

मारुती कार दुर्घटना में तीन घायल
मारुती कार दुर्घटना में तीन घायल
Please click to share News


गढ़ निनाद समाचार

देहरादून/नई टिहरी 6 जनवरी 2020

आज लगभग प्रात: 8:00 बजे, खाड़ी-गजा मोटर मार्ग पर ग्राम गैंड के समीप मारुती 800 UP07 K 7958 सड़क से बाहर जाने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

जिसमे तीन व्यक्ति सवार थे। जिन्हें हल्के चोटें आई व निजी वाहन से सुमन चिकित्सालय ले जाया गया।

घायलों में कमान सिंह नेगी पुत्र चातुर सिंह उम्र 56 वर्ष, पूर्ण सिंह पुत्र जीत सिंह उम्र 55 वर्ष तथा खेम लाल भट्ट पुत्र भोला दत्त उम्र 47 वर्ष शामिल हैं। उपरोत सभी घायल ग्राम गेंडी, टिहरी गढ़वाल के निवासी हैं।


Please click to share News

admin

Related News Stories