3543 “श्रमिक स्‍पेशल” ट्रेनों से 26 दिन में 48 लाख यात्री पहुंचे अपने-अपने ठिकानों तक

3543 “श्रमिक स्‍पेशल” ट्रेनों से 26 दिन में 48 लाख यात्री पहुंचे अपने-अपने ठिकानों तक
Please click to share News

  • भारतीय रेलवे ने 27 मई, 2020 तक देश भर में 3543 “श्रमिक स्‍पेशल” ट्रेनें चलाई और 26 दिन में श्रमिक स्‍पेशल ट्रेनों के जरिये 48 लाख यात्रियों को उनके गृह राज्‍यों तक पहुंचाया
  • यात्रा करने वाले प्रवासियों के बीच 78 लाख से अधिक मुफ्त भोजन और 1.10 करोड़ से अधिक पानी की बोतलें वितरित की
  • श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के अलावा, रेलवे 12 मई से नई दिल्ली से 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चला रहा है और 1 जून, 2020 से उसकी समय सारणी के साथ 200 और ट्रेनें चलाने की योजना

रमेश रावत, गढ़ निनाद न्यूज़ * 27 मई 2020

दिल्ली: देश भर में विभिन्न स्थानों पर फंसे प्रवासी श्रमिकों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों, छात्रों और अन्य व्यक्तियों को उनसे गृह-प्रदेश लाने-ले जाने के लिए भारतीय रेलवे ने 1 मई, 2020 से “श्रमिक स्पेशल” ट्रेनें चलाने का फैसला किया था। 27 मई, 2020 तक देश भर के विभिन्न राज्यों से कुल 3543 “श्रमिक स्पेशल” ट्रेनें चलाई गई, और २६ मई को भी 255 श्रमिक स्‍पेशल ट्रेनें आरंभ की गईं। अब तक 26 दिन में करीब 48 लाख प्रवासी इन “श्रमिक स्पेशल” ट्रेनों से अपने गंतव्य तक पहुँच चुके हैं।

ये ट्रेनें विभिन्‍न राज्‍यों से आरंभ की गई जिनमें शीर्ष पांच में गुजरात (946 ट्रेनें), महाराष्ट्र (677 ट्रेनें), पंजाब (377 ट्रेनें), उत्तर प्रदेश (243 ट्रेनें), बिहार (215 ट्रेनें) शामिल है।

आईआरसीटीसी द्वारा यात्रा कर रहे प्रवासियों के भोजन और पानी पर 78 लाख से अधिक का खर्च किया गय। और जानकारी के अनुसार अब चल रही ट्रेनों को भीड़भाड़ का सामना नहीं करना पड़ा है।

इसके साथ ही रेलवे नई दिल्ली से 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चला रहा है और 1 जून, 2020 से समय सारणी के साथ 200 और ट्रेनें चलाने की भी योजना है।


Please click to share News

admin

Related News Stories