ई ऑफिस प्रणाली से समय की बचत के साथ ही कार्यों में आएगी पारदर्शिता

ई ऑफिस प्रणाली से समय की बचत के साथ ही कार्यों में आएगी पारदर्शिता
Please click to share News

गढ़ निनाद न्यूज़* 27 जून 2020

देहरादून: सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, उत्तराखंड शासन एवं आईटीडीए0 के सहयोग से नौ दिवसीय ई-ऑफिस प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन  हो गया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस विभाग के 9 विभिन्न बैचों को प्रशिक्षित किया गया।

शनिवार को प्रशिक्षण का समापन करते हुए आर. के. सुधांशु, सचिव सूचना प्रौद्योगिकी, उत्तराखंड शासन ने कहा कि ई.ऑफिस प्रणाली के माध्यम से कार्य करने पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सुविधा के साथ-साथ समय की भी बचत होगी और कार्यों में अधिक पारदर्शिता भी आएगी। सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर ई. कलेक्ट्रेट देहरादून के बाद पुलिस विभाग ई.ऑफिस प्रणाली अपनाने वाला पहला विभाग बन जायेगा।

समापन पर अभिनव कुमार,  पुलिस महानिरीक्षक पी/एम द्वारा 9 दिवसीय ई. ऑफिस प्रशिक्षण के सफलता पूर्वक समापन हेतु अमित कुमार सिन्हा, निदेशक, आई0टी0डी0ए0, अलोक तोमर, वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी, एस0ई0एम0टी0 तथा सम्पूर्ण क्रियान्वयन टीम को धन्यवाद प्रेषित किया गया।

कार्यक्रम में अभिनव कुमार, पुलिस महानिरीक्षक, पी/एम, संजय गुंज्याल, पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी, ए.पी. अंशुमान, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, पुष्पक ज्योति, पुलिस महानिरीक्षक, कार्मिक, राजीव स्वरुप, पुलिस उपमहानिरीक्षक, प्रशिक्षण, अजय सिंह, पुलिस अधीक्षक, कार्मिक सहित आदि पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories