एम्स का यू टर्न: महाराज के परिजनों को दोबारा किया भर्ती, जावलकर नहीं होंगे क्वारन्टीन

एम्स का यू टर्न: महाराज के परिजनों को दोबारा किया भर्ती, जावलकर नहीं होंगे क्वारन्टीन
Please click to share News

गढ़ निनाद न्यूज़ * 2 जून 2020

देहरादून: सतपाल महाराज के परिजनों को एम्स ऋषिकेश ने सोमवार शाम को डिस्चार्ज कर फिर दोबारा भर्ती किया। एम्स ने सफ़ाई देते कहा कि महाराज के परिजनों ने पहले घर पर क्वारेन्टीन रहने का आग्रह किया गया था। बाद में बताया कि घर पर क्वारेन्टीन सुविधा नहीं हो पा रही है। इसलिए दोबारा भर्ती करना पड़ा।

उधर पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर अब क्वारन्टीन नही होंगे। जिलाधिकारी देहरादून आशीष श्रीवास्तव का कहना है कि पर्यटन मंत्री की बैठक में शामिल होने पर भी स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त राय के अनुसार अल्प जोखिम श्रेणी में आने के कारण श्री जावलकर को क्वारेंटाईन में रहने की जरूरत नहीं है।

संबधित खबर भी पढ़ें: [insert page=’tourism-minister-satpal-maharajs-corona-report-positive-many-ministers-including-chief-minister-may-be-quarantined’ display=’all’]


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories