गौरा देवी जैव-विविधता तालाब में वृक्षारोपण कर स्वाति ध्यानी को श्रद्धांजलि

गौरा देवी जैव-विविधता तालाब में वृक्षारोपण कर स्वाति ध्यानी को श्रद्धांजलि
वृक्षारोपण कर स्वाति ध्यानी को श्रद्धांजलि
Please click to share News

गढ़ निनाद न्यूज़ * 12 जुलाई 2020 
देहरादून: 12 अप्रैल 2005 को ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन की शुरुआत की गई थी, जिसका प्रमुख उद्देश्य था ग्रामीण क्षेत्रों में महिला और बच्चों के साथ कमजोर लोगों तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाना। मई 2013 को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की शुरुवात हुई, बाद में इन दोनों स्वास्थ्य अभियानों को जोड़कर राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान बना दिया गया।

इतनी सब बड़ी-बड़ी बातें और नीति होने के बावजूद पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के नींव की पत्थर पहाड़ की महिलाएं अप्रत्याशित मौत को प्राप्त हो रही हैं! पहाड़ों में स्वास्थ्य सेवाएं किसी से छिपी नही है! स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर ये हॉस्पिटल्स मात्र मरहम पट्टी के केंद्र रह गए हैं। आये दिन प्रसूता महिला नवजात शिशु सहित अपनी जानें गवां रही हैं, इसके बावजूद सिस्टम की संवेदनशीलता शिथिल पड़ी हैं!

आज डिफेंस कॉलोनी स्थित गौरा देवी जैव विविधता तालाब में सामाजिक जनता द्वारा वृक्षारोपण कर स्वाति ध्यानी जिनकी रिखणीखाल स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के दौरान नवजात शिशु सहित मृत्यु हो गई थी, को श्रद्धांजलि देने के लिए वृक्षारोपण किया गया।

जिसमें पूर्व पार्षद डॉ0 आर पी रतूड़ी, सामाजिक कार्यकर्त्ता एवं पूर्व सदस्य जिला पंचायत डॉ0 मधु थपलियाल, जौनसारी साहित्यकार श्रीमती सुनीता चौहान, फिक्की अध्यक्षा किरण भट्ट तोड़रिया, कर्नल सुंदर लाल पैन्यूली, और ग्राम समाज की महिलाएं तथा बच्चे उपस्थित रहे।

संबधित ख़बरें भी पढ़ें:

  • [insert page=’international-yoga-day-mathematics-subject-online-quiz-competition-organized-at-government-postgraduate-college-kotdwar’ display=’title|link’]
  • [insert page=’program-organized-at-government-postgraduate-college-kotdwar-on-the-occasion-of-international-yoga-day’ display=’title|link’]

Please click to share News

admin

Related News Stories