टिहरी झील के आसपास के क्षेत्र को “तेरह डिस्ट्रिक्ट तेरह डेस्टिनेशन” के तहत किया जाएगा विकसित- मंगेश घिल्डियाल

टिहरी झील के आसपास के क्षेत्र को “तेरह डिस्ट्रिक्ट तेरह डेस्टिनेशन” के तहत किया जाएगा विकसित- मंगेश घिल्डियाल
Please click to share News

गढ़ निनाद न्यूज़* 22 अगस्त  2020

नई टिहरी। शुक्रवार को जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की अध्यक्षता में टिहरी झील में संचालित साहसिक पर्यटन एवं झील के आस-पास के क्षेत्र में पर्यटन संबंधी संभावनाओं/ गतिविधियों को लेकर बोट यूनियन एवं जन प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। 

गौरतबल हो की टिहरी झील के आसपास के क्षेत्र को पर्यटन के दृष्टिगत तेरह डिस्ट्रिक्ट तेरह डेस्टिनेशन के तहत विकसित किया जाना है। बैठक में बोट संचालकों व जन प्रतिनिधियो ने झील से सटे क्षेत्र को प्लानिंग के तहत विकसित करने संबंधी महत्वपूर्ण सुझाव दिए। 

जिसमे नई टिहरी से कोटी कालोनी तक लोकल ट्रांसपोर्ट, मसूरी व ऋषिकेश से सीधे ट्रांसपोर्ट सेवा, देश, राज्य व जनपद के महत्वपूर्ण जगहों और सीमाओं पर होर्डिंग के माध्यम से प्रचार-प्रसार, हाउस बोट के संचालन की नाईट में अनुमति, हाउस बोट के मग डिस्पोजल के लिए एसटीपी, सिराई व कोटिगाड में नए बोटिंग पॉइंट, प्रतापनगर से खेट पर्वत तक ट्रेकिंग रुट विकसित करने, महंगी बोटों के संचालन एवं संख्या की लिमिटेशन, बोटों के पॉल्युशन क्लेरेंस हेतु बोटिंग पॉइंट पर ही पॉल्युशन मापक पोर्टेबल मशीन लगाए जाने आदि शामिल है। 

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को पोर्टेबल पॉल्युशन चेक मशीन क्रय करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा की टिहरी झील में पर्यटन संबंधी गतिविधियों एवं संभावनाओं को मूर्तरूप दिए जाने पर व्यापक स्तर पर कार्य किया जा रहा है। कहा कि बोटिंग/ साहसिक पर्यटन के साथ-साथ स्थानीय पारंपरिक शैली के रूप में गांव के गांव को होमस्टे के तहत विकसित करने के साथ ही बुनियादी सुविधाओ को भी दुरुस्त किया जाएगा। जिससे झील में आने वाले पर्यटकों को 3-4 दिन इसी क्षेत्र में रुकने का मौका मिलेगा। 

जिलाधिकारी ने कहा की आपके सुझाव झील क्षेत्र में पर्यटन संबंधी गतिविधियों को बढ़ाने के साथ ही व्यवस्थाओं को स्थापित करने में सहायक सिद्ध होंगे।

बैठक में उपजिलाधिकारी एफ०आर० चौहान, जिला पर्यटन अधिकारी सोबत सिंह राणा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग

 के.एस. नेगी, एआरटीओ एनके ओझा, सहायक पर्यटन अधिकारी विजय राणा, बोट यूनियन अध्यक्ष लखबीर चौहान, रजनीश जिला पंचायत सदस्य पट्टी जुआ, प्रमोद नेगी क्षेत्र पंचायत सदस्य उप्पु , नीलम बिष्ट जिला पंचायत सदस्य कंगसाली, अभिषेक कठैत आदि उपस्थित थे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories