गंगोत्री यमनोत्री और केदारनाथ जी के कपाट खुले: चारधाम यात्रा शुरू

गंगोत्री यमनोत्री और केदारनाथ जी के कपाट खुले: चारधाम यात्रा शुरू
Please click to share News

उत्तरकाशी/रुद्रप्रयाग 10 मई 2024। गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ मंदिरों के कपाट आज 10 मई 2024 को एक साथ सुबह 6:55 बजे खुलने के बाद से उत्तराखंड की चार धाम यात्रा शुरू हो गई है। बद्रीनाथ मंदिर के कपाट 12 मई को खुलेंगे। आज केदारनाथ के कपाट खुलने के बाद मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी सपत्नीक दर्शन के लिए पहुंचे।

पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे के मुताबिक एक दिन में 15 हजार श्रद्धालु केदारनाथ धाम, 16 हजार लोग बद्रीनाथ धाम, 9 हजार श्रद्धालु यमुनोत्री तो 11 हजार लोग गंगोत्री में दर्शन कर सकेंगे। यानी चारों धाम में रोजाना 51 हजार लोग दर्शन करेंगे। कपाट खुलने के दौरान इन धामों पर दिन का तापमान 0 से 3 डिग्री दर्ज किया जा रहा है। वहीं, रात में पारा माइनस में पहुंच रहा है। 

केदारनाथ धाम के संत अविराम दास महाराज के अनुसार हर साल पट खुलने से पहले रात 12 बजे मुख्य रावल 5-6 वेदपाठी ब्राह्मणों के साथ मंदिर में प्रवेश करते हैं। मंदिर बाहर से बंद कर दिया जाता है। फिर गर्भगृह में पंचमुखी विगृह से मंत्रों के द्वारा ज्योतिर्लिंग में प्राण पुन: स्थापित किए जाते हैं। गर्भगृह की साफ-सफाई होती है। भगवान की षोडशोपचार पूजा के बाद कपाट आम दर्शन के लिए खोले जाते हैं।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories