जिला टास्कफोर्स की बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों से जबाब तलब,कई को लगाई फटकार

जिला टास्कफोर्स की बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों से जबाब तलब,कई को लगाई फटकार
Please click to share News

गढ़ निनाद* 29 जनवरी 2021

नई टिहरी। राज्य स्तरीय बीस सूत्रीय कार्यक्रम एवं क्रियान्वयन समिति (कैबिनेट स्तर) के उपाध्यक्ष श्री शेर सिंह गड़िया ने शुक्रवार को जिला टास्कफोर्स से जुड़े जनपदीय अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान पीएमजीएसवाई के अधिकारियों के द्वारा आधी-अधूरी जानकारी देने पर कड़ी फटकार लगायी और अनुपस्थित अधिकारियों का स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए हैं। गड़िया ने जिला टास्क फोर्स समिति का पुनर्गठन करने के भी निर्देश दिए।

बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा बताया गया कि नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों को मनरेगा के तहत कराए जाने वाले विभिन्न कार्यों  की जानकारी मिल सके इस हेतु विकास खंड स्तर पर रोस्टर  अनुसार बैठकों का आयोजन करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने कांडीसौड़ सहित जनपद के चिन्हित स्थलों पर आधार कार्ड बनवाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने, जनपद के दूरस्थ गांवों में स्वास्थ सुविधाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए कैंपों के आयोजन के निर्देश भी दिए ।

उन्होंने कहा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित अटल आयुष्मान योजना, जल जीवन मिशन, मनरेगा आदि योजनाओं में तत्परता से कार्य किया जा रहा है। 

बीस सूत्रीय कार्यक्रम के अन्तर्गत अनेक ऐसी योजनायें संचालित हैं, जिसका लाभ देकर हम आम गरीब व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा से जोड़ते हुए  उनका आर्थिक एवं सामाजिक विकास कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि कोविड 19 के तहत वर्चुवल माध्यम से भी समीक्षा की जा रही है। ग्रामीण स्तर पर प्रत्येक विकास खंड में बीस सूत्रीय कार्यक्रम अनुश्रवण समितियां बनाई गई  है। जिसमें सम्बन्धित उपजिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी तथा नामित सदस्य बीस सूत्रीय कार्यक्रमों का सत्यापन करेंगे। 

समीक्षा के दौरान श्री गड़िया ने कहा कि जो विकास योजनायें धीमी गति से संचालित हैं या लंबित हैं उन योजनाओं का समिति के सदस्यों द्वारा परीक्षण कराते हुए उन योजनाओं को धरातली स्वरूप देने के लिए कार्य किया जायेगा। 

इससे पूर्व बैठक में माननीय उपाध्यक्ष एवं अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव द्वारा जिले में बीस सूत्रीय कार्यक्रम समेत अन्य विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी दी गई। 

जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि *बीस सूत्रीय कार्यक्रम में जिले में कुल 22  कार्यक्रमों में 18 विभाग ए श्रेणी में 2 विभाग बी श्रेणी में, 1 विभाग सी व 1 विभाग डी श्रेणी में हैं*। सभी विभागों को ए श्रेणी में लाए जाने हेतु विभागों को शत प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति करने के निर्देश दिए हैं, उसके अनुरूप विभागों द्वारा तत्परता से कार्य किया जा रहा है।

बैठक में अध्यक्ष जिला पंचायत सोना सजवाण, राज्य मंत्री स्तर संजय नेगी, विधायक प्रतापनगर विजय सिंह पंवार, बीस सूत्री कार्यक्रम के जिला उपाध्यक्ष दिनेश डोभाल, जिलाध्यक्ष बीजेपी विनोद रतूड़ी, डीएफओ कोको रोसे, सीएमओ डॉ सुमन आर्या, पीड़ी आनंद भाकुनी, डीडीओ सुनील कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी निर्मल सिंह, जिला टास्क फोर्स समिति के सदस्य रामलाल नौटियाल, राजेंद्र नेगी, रामकुमार कटैत, परमवीर पवार के अलावा अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं समिति के सदस्य उपस्थित थे। 


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories