सिविल सर्विस एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु सेमिनार का आयोजन

सिविल सर्विस एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु सेमिनार का आयोजन
Please click to share News

गढ़ निनाद समाचार * 6 मार्च 2021
कोटद्वार: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में “प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें” विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के समन्वयक डॉ० अमित कुमार जायसवाल, समन्वयक कैरियर काउंसिलिंग सैल थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो० जानकी पंवार, प्राचार्या पी. जी. कॉलेज कोटद्वार के द्वारा की गई। कार्यक्रम में अर्जुन सिंह राणा, उपायुक्त स्टेट GST कोटद्वार तथा के. के. पांडेय, असिस्टेंट कमिश्नर स्टेट GST मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किए गए थे। कार्यक्रम में कैरियर काउंसिलिंग सैल के सदस्य, डॉ० प्रवीण जोशी, इतिहास विभाग, डॉ० स्वाति नेगी एवं डॉ० हितेंद्र कुमार उपस्थित थे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों द्वारा महाविद्यालय के विद्यार्थियों को सिविल सर्विस एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अनेक सुझाव दिए गए तथा विद्यार्थियों ने उनसे प्रश्न पूछे तथा उन्होंने उनके प्रश्नों का समाधान किया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए एकाग्रता, समयबद्धता, सोशल मीडिया से दूरी, दृढ़ संकल्प, दृढ़ इच्छाशक्ति की आवश्यकता है। कार्यक्रम में महाविद्यालय के अनेक छात्र छात्राएं मौजूद थे।


Please click to share News

admin

Related News Stories