पालिकाध्यक्ष ने किया टिहरी ट्रेड फेयर मेले का समापन

पालिकाध्यक्ष ने किया  टिहरी ट्रेड फेयर मेले का समापन
Please click to share News

गढ़ निनाद समाचार* 21 मार्च 2021।

नई टिहरी। नई टिहरी के बौराड़ी स्टेडियम मे 5 मार्च से चल रहे टिहरी ट्रेड फेस्टिवल का आज टिहरी नगर पालिका अध्यक्ष सीमा कृषाली द्वारा समापन किया गया। मेला लगभग 16 दिन चला। मेले में कोविड-19 के नियमों का शत प्रतिशत पालन किया गया।लोगों से मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की गई थी जिसका सबने बखूबी अनुपालन किया।

इस मौके पर पालिकाध्यक्ष सीमा कृषाली ने कहा कि नई टिहरी में सांस्कृतिक गतिविधियां शून्य हैं। महिलाओं और बच्चों के मनोरंजन के कोई साधन नहीं हैं जबकि पुरानी टिहरी में भव्य बसंत मेला होता था। अभी कोटी कॉलोनी में बसंत पंचमी के अवसर पर मेले का आयोजन किया गया। 

tehri trade fair

उन्होंने कहा कि नई टिहरी बौराड़ी में भी हर साल बड़े स्तर पर मेले का अयोजन किया जाएगा। इस बार कोरोना के कारण मेला उतना भव्य नहीं था, लेकिन आने वाले समय में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया  जाएगा। उन्होंने शहर की जनता का मेले में सहयोग देने के लिए आभार जताया।

वहीं मेले में मंजरी आर्य द्वारा छोटे-बड़े बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मंच के माध्यम से जहां छोटे-छोटे बच्चों को भी मंच पर अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिला, वहीं दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories