शासन ने दो IAS समेत नौ PCS के प्रभार बदले: SDM घनसाली फिंचाराम चौहान बने एडीएम पिथौरागढ़

शासन ने दो IAS समेत नौ PCS के प्रभार बदले: SDM घनसाली फिंचाराम चौहान बने एडीएम पिथौरागढ़
Please click to share News

गढ़ निनाद ब्यूरो।

देहरादून/नई टिहरी। शासन ने 2 आईएएस समेत 9 प्रशासनिक अधिकारियों के प्रभारों में बदलाव किया है। टिहरी जिले में तैनात पीसीएस अधिकारी फिंचा राम चौहान जो वर्तमान में एसडीएम घनसाली के साथ-साथ विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी नई टिहरी का भी दायित्व संभाले हुए थे को एडीएम पिथौरागढ़ बनाकर भेजा जा रहा है। उन्हें वर्तमान दायित्वों से मुक्त किया गया है।

बता दें कि इससे पहले पीसीएस रामदत्त पालीवाल जो एडीएम पिथौरागढ़ की जिम्मेदारी देख रहे थे को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार का परीक्षा नियंत्रक बनाकर भेजा जा रहा है। उनके स्थान पर श्री फिंचा राम चौहान को भेजा जा रहा है।

इसके अलावा उत्तराखंड शासन ने दो आईएएस अफसरों के प्रभार बढ़ाए हैं। जबकि कुछ पीसीएस अफसरों का तबादला किया गया है। जिनमें पीसीएस अधिकारी राजेंद्र कुमार को समाज कल्याण विभाग का निदेशक बनाया गया है।

वहीं सचिव प्रभारी विजय कुमार यादव को वन, पर्यावरण संरक्षण व जलवायु परिवर्तन की जिम्मेदारी दी गई है। अपर सचिव आशीष कुमार चौहान धर्मस्व का प्रभार भी देखेंगे। दोनों आईएएस अफसरों के बाकी प्रभार यथावत रहेंगे। 

पीसीएस राजेंद्र कुमार से निदेशक प्रशासन व मॉनिटरिंग, पंतनगर विवि, ऊधमसिंह नगर और मुख्य कार्मिक अधिकारी पंतनगर विवि का दायित्व हटा दिया गया है। ये सारे दायित्व अब पीसीएस अधिकारी विनोद गिरी गोस्वामी देखेंगे।

गोस्वामी को निदेशक समाज कल्याण की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है। उनकी जगह राजेंद्र कुमार को निदेशक बनाया गया है। 

लोक सेवा आयोग में परीक्षा नियंत्रक रहे मोहम्मद नासिर को हरिद्वार से हल्द्वानी अपर निदेशक, प्रशिक्षण निदेशालय के पद पर भेजा गया है। पीसीएस अशोक कुमार जोशी को कुमाऊं मंडल विकास निगम नैनीताल के महाप्रबंधक पद से हटाकर अपर जिलाधिकारी नैनीताल बनाया गया है।  वहीं अब्ज प्रसाद वाजपेयी कुमाऊं मंडल विकास निगम के नए महाप्रबंधक होंगे। उनका तबादला ऊधमसिंह नगर के डिप्टी कलेक्टर के पद से किया गया है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories