विश्व हिन्दू परिषद का स्थापना दिवस और हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

विश्व हिन्दू परिषद का स्थापना दिवस और हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
Please click to share News

पाखी गरुड़ गंगा में धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी।सैकड़ों श्रद्धालु रहे उपस्थित, श्रीकृष्ण झांकी ने लोगों का मन मोहा।

कुलबीर बिष्ट

पीपलकोटी। पाखी गरुड़ गंगा में ऐतिहासिक श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर श्रीकृष्ण झांकी ने लोगों का मन मोहा। गौरतलब है कि हर साल पाखी गरुड़ गंगा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भव्य मेला आयोजित होता है। विगत दो सालों से कोरोना की वजह से सूक्ष्म रूप में मेले का आयोजन हो रहा था। 

इस साल कोरोना में कमी के चलते एक बार फिर से श्रीकृष्ण जन्म मेला भव्य रूप से मनाया गया। इस दौरान दृगा नृसिंह मन्दिर पाखी गांव से भगवान श्रीकृष्ण की डोली व झांकी गरुड़ गंगा मंदिर तक निकाली गई। झांकी में हाथी घोडा पालकी जय कन्हैया लाल की..भादो का बरसात कन्हैया त्वेन जन्म लीनी कन्हैया भजन पर भक्त झूमते रहे। 

इस अवसर पर ग्राम प्रधान सुनीता जोशी, क्षेपंस सुलोचना देवी, ममद व युवक मंगल मौजूद थे व मृदुल सांस्कृतिक समिति द्वारा कृष्ण भजन की प्रस्तुति दी गयी जिसमें देर सायं तक कृष्ण भक्त झूमते रहे। वहीं विश्व हिन्दु परिषद के स्थापना दिवस पर पीपलकोटी व पाखी में विहिप, बजरंग दल व एकल विद्यालय द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये व लोगों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाईयॉं दी गयी।

इस अवसर पर विहिप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अतुल शाह, जिला उपाध्यक्ष मुकेश गैरोला, जिला धर्म जागरण प्रमुख कुलबीर बिष्ट, अयोध्या हटवाल, आदित्य, नरेन्द्र नेगी, मयंक, आयुष, संजय सिंह, मुकेश पंवार, अनूप पंवार, भुवनेश जोशी, सरिता राणा, किरन, सुमन, नीलम, राजेश्वरी देवी आदि मौजूद थे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories