आजादी का अमृत महोत्सव पर ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन’ के तहत निकाली रैली

आजादी का अमृत महोत्सव पर  ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन’ के तहत निकाली रैली
Please click to share News

नई टिहरी/पौड़ी। भारत की स्वतंत्रता के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव‘ के तहत जिलाधिकारी  गढ़वाल डॉ विजय कुमार जोगदण्डे के दिशा-निर्देशानुसार जनपद मुख्यालय में  नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में आजादी महोत्सव के अंतर्गत फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन किया गया। 

जिलाधिकारी ने फिट इंडिया फ्रीडम के तहत स्वास्थ्य, स्वच्छता को बनाये रखने के लिए शपथ तथा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली कंडोलिया पार्क से सर्किट हाउस तथा एजेंसी चौक में समाप्त हुई। इस दौरान बालक व बालिकाओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। आयोजित कार्यक्रम में 47 बालक-बालिकाओं ने प्रतिभाग किया तथा उनके द्वारा लगभग 75 किलो कूड़ा एकत्रित किया गया। 

जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे  ने कहा कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जिसमें नेहरू युवा केन्द्र के माध्यम से 75 ग्राम पंचायतों में विभिन्न तरह के कार्यक्रम किये जायेंगे। इस दौरान बालक बालिकाओं ने सफाई अभियान चलाया तथा कूड़ा एकत्रित कर नगर पालिका को निस्तारण को सौंपा। 

उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि आगामी विधानसभा के देखते हुए 18 वर्ष पूर्ण कर चुके बालक-बालिकाओं के मतदाता पहचान पत्र बनाने हेतु चिन्हित करना सुनिश्चित करें। 

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर एस. एस. राणा, जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र शैलेश भट्ट, एपीएस अंजना बिष्ट सहित योगम्बर पोली, युवराज बिष्ट, पंकज नेगी, पारस रावत तथा रैली में प्रतिभाग कर रहे बालक-बालिकाओं में नितिन सिंह, रोहित नेगी, मोनिका रावत, ज्योति, अनामिका, पूजा, सुमित, शालिनी अन्य उपस्थित थे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories