फर्जी व्हाट्सएप्प ग्रुप के द्वारा लाखों का फ्रॉड करने वाले दो शातिर गिरफ्तार

फर्जी व्हाट्सएप्प ग्रुप के द्वारा लाखों का फ्रॉड करने वाले दो शातिर गिरफ्तार
Please click to share News

नई टिहरी। थाना घनसाली क्षेत्र में ग्राम प्रधानों को सोलर लाइट पर 90 प्रतिशत की सब्सिडी देने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दो व्यक्तियों को टिहरी पुलिस द्वारा मेरठ, उत्तर-प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया है।

दो शातिर गिरफ्तार

गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में मोहित कर्णवाल पुत्र स्व0 सुभाष चन्द्र  निवासी के-2/5062 शास्त्री नगर, मेरठ तथा विशाल शर्मा पुत्र श्री श्याम नन्द शर्मा निवासी  सी/ओएल-1114 शास्त्री नगर मेरठ नियर मिलाप कन्फेक्शनरी मेरठ उत्तर प्रदेश शामिल हैं।

251 महिलाओं के साथ की धोखाधड़ी

उक्त व्यक्तियों द्वारा एक फर्जी व्हाट्सएप्प ग्रुप माइग्रेशन सोलर (UK)6 के द्वारा घनसाली क्षेत्र की करीब 251 महिलाओं के साथ धोखाधड़ी की गयी थी। जिसके सम्बन्ध में घनसाली थाने में 420/120B आईपीसी तथा 66B आईटी एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक,थाना चम्बा श्री पंकज देवरानी द्वारा की जा रही थी।

सब कुछ ही फर्जी था

फर्जी व्हाट्सएप्प ग्रुप पर शातिर अभियुक्तों द्वारा क्षेत्र के ग्राम प्रधानों को जोड़ा गया था। जिसमें स्वयं को उत्तराखंड सरकार के ग्राम्य पलायन आयोग के सदस्य बताते थे तथा साथ ही अपने फर्जी नाम व नम्बर भी बता रखे थे ।

ऐसे आये पकड़ में

इन शातिर अपराधियों द्वारा 90 प्रतिशत सब्सिडी देकर सोलर लाइट दिलवाने के नाम पर 480 रुपए का एक फार्म भरवाया जाता था जिसे ऑनलाइन ही सब्मिट करना था। जब इस फार्म से जमा हुए धन को उस गिरोह द्वारा एक बैंक खाते में ट्रांसफर कराया गया तो उस बैंक खाते के जरिये वे लोग पुलिस की पकड़ में आ गये।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories