शुक्रवार को चमोली में रिकार्ड टीकाकरण

शुक्रवार को चमोली में रिकार्ड टीकाकरण
Please click to share News

चमोली। टीकाकरण महाअभियान के तहत शुक्रवार को जनपद चमोली में रिकार्ड टीकाकरण हुआ। पूरे जिले में महाअभियान के तहत 9000 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य था जबकि स्वास्थ्य विभाग ने निर्धारित लक्ष्य से अधिक  10765 लोगों का टीकाकरण किया गया। लक्ष्य से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन करने पर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने स्वास्थ्य विभाग को बधाई दी है।  

टीकाकरण महाअभियान के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जिले में 152 सेशन साइट और 63 मोबाइल टीमों गठित की थी। जिसमें 105 सैशन साइट दूरस्थ गांव क्षेत्रों के आसपास लगाए गए थे। महाअभियान के दौरान जनपद में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी लोगों ने उत्साह के साथ टीकाकरण कराया। जिसमें गर्भवती/धात्री महिलाएं, दिव्यांगजन एवं जनपद में निवासरत नेपाली नागरिक, कामगार भी शामिल थे। टीकाकरण महाअभियान दिवस पर कोविड की पहली डोज के लिए 1000 लक्ष्य के सापेक्ष 2105 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। जबकि दूसरी डोज में 8000 लक्ष्य के सापेक्ष 8660 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई। महाअभियान के दिन जोशीमठ 1436, चमोली 1743, घाट 817, नारायणबगड़ 816, थराली 1002, देवाल 361, कर्णप्रयाग 1649, गैरसैंण 1579, पोखरी 706 तथा जिला अस्पताल में 656 सहित कुल 10765 लोगों का रिकॉर्ड टीकाकरण हुआ।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories