सुविधाओं से लैस होगा श्रीनगर मेडिकल कॉलेज-सीएम

सुविधाओं से लैस होगा श्रीनगर मेडिकल कॉलेज-सीएम
Please click to share News

श्रीनगर गढ़वाल। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रामलीला मैदान, श्रीनगर में आयोजित ‘जन आशीर्वाद रैली’ कार्यक्रम के पश्चात् वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली गवर्नमेंट इंस्टीटयूट ऑफ मेडिकल साइंस एण्ड रिसर्च की संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र से जुड़े चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ सरलीकरण, समाधान व निस्तारण के मंत्र के आधार पर लोगों को स्वास्थ्य लाभ मुहैया कराएं। उन्होंने कहा कि कॉलेज में सभी व्यवस्थाओं को सुचारू किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रीनगर का मेडिकल कॉलेज पहाड़ी क्षेत्रों के लिए स्वास्थ्य की दृष्टि से केन्द्र बिन्दु है, लिहाजा श्रीनगर के मेडिकल कॉलेज को सभी सुविधाओं से लैस किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने प्रदेश में मेडिकल सुविधाओं के लिए सभी प्रयास किए हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के मेडिकल तथा पैरामेडिकल स्टाफ के कार्यों की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि कोविड काल के दौरान मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के स्टाफ ने बेहतरीन कार्य किया है, जिसके कारण लोगों की जानें बचाई जा सकी।

यही नहीं उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत के नेतृत्व को भी सराहा। उन्होंने कहा कि अब तक धन सिंह रावत के नेतृत्व में खिर्सू ब्लॉक में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन हुआ है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी मेडिकल कॉलेज श्रीनगर को और सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने फैसला लिया है कि स्वास्थ्य संबंधी 207 जांचे चिकित्सालयों में मुफ्त कराई जाएंगी । उन्होंने गढ़वाल आयुक्त रविनाथ रमन को निर्देश दिये कि सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार बहुददेशीय शिविरों, होर्डिंग्स, फ्लैक्स, बैनर आदि के माध्यम से लोगों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें।

इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि श्रीनगर मेडिकल कॉलेज गढ़वाल क्षेत्र की लाइफ लाइन है। कोरोना काल में श्रीनगर मेडिकल कालेज के चिकित्सकों ने बढ़-चढ़कर कार्य किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की बदौलत ही जुलाई माह तक रिकॉर्ड 30 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा सकी है। उन्होंने कहा कि श्रीनगर मेडिकल कालेज कि विकास कार्य हेतु 15 करोड़ की डीपीआर स्वीकृत हो गई है।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष भाजपा मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत, सतपाल महाराज, विधायक मुकेश सिंह कोली, विनोद कण्डारी, जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, भाजपा जिला अध्यक्ष संपत सिंह रावत, जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी. रेणुका देवी, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य सी.एम. रावत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories